Hit and Run Case in Gwalior : पहले लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर.. फिर 24 फीट तक पुलिसकर्मी को घसीटा, CCTV में कैद हुई पूरी घटना

Hit and Run Case in Gwalior : पहले लोडिंग वाहन ने मारी टक्कर.. फिर 24 फीट तक पुलिसकर्मी को घसीटा, CCTV में कैद हुई पूरी घटना |

  • Reported By: Nasir Gouri

    ,
  •  
  • Publish Date - February 12, 2025 / 05:40 PM IST,
    Updated On - February 12, 2025 / 05:40 PM IST

Hit and Run Case in Gwalior | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • ग्वालियर में लोडिंग वाहन ने चौराहे पर खड़े हवलदार को टक्कर मार दी।
  • बताया जा रहा है कि भागने के दौरान उसने एक बाइक को भी टक्कर मारी।
  • चौराहे पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। पुलिस को 57 सेकेंड का फुटेज मिला है।

ग्वालियर। Hit and Run Case in Gwalior : ग्वालियर में लोडिंग वाहन ने चौराहे पर खड़े हवलदार को टक्कर मार दी। वाहन हवलदार को करीब 25 फीट तक घसीटते हुए ले गया। इसके बाद ड्राइवर ने गाड़ी रोकी और भाग निकला। बताया जा रहा है कि भागने के दौरान उसने एक बाइक को भी टक्कर मारी। घटना बहोड़ापुर इलाके में सागरताल चौराहे पर सुबह 5 बजे की है। हवलदार सुबह की गश्त पर तैनात था। हादसे के बाद वह करीब 15 मिनट तक सड़क पर घायल पड़ा रहा। लोग वहां से गुजरते रहे, लेकिन किसी ने उसकी मदद नहीं की। कुछ देर बाद पुलिस पहुंची और हवलदार को अस्पताल पहुंचाया। पूरी घटना पास ही लगे सीसीटीवी में कैद हो गई है।

read more : IND vs ENG ODI Ahmedabad: इंग्लैण्ड के सामने टीम इंडिया ने दिया पहाड़ सा लक्ष्य.. गिल ने जड़ा शतक तो अय्यर, कोहली की शानदार फिफ्टी..

दरअसल ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना में पदस्थ हवलदार राकेश शर्मा चौराहे पर खड़े होकर होमगार्ड सैनिक का इंतजार कर रहा था। इसी दौरान सैनिक का फोन आया और हवलदार बात करने लगा। तभी पीछे से तेज रफ्तार लोडिंग वाहन आया। चालक ने मोड़ पर ब्रेक नहीं लगाए और हवलदार को टक्कर मार दी। लोगों के शोर मचाने पर ड्राइवर ने ब्रेक लगाया। उसने देखा कि हवलदार बेहोश हो गया है तो वह गाड़ी लेकर भाग गया। हवलदार राकेश करीब 15 मिनट तक सड़क पर घायल पड़ा रहा। कई वाहन वहां से गुजरे, लेकिन किसी ने उसे अस्पताल नहीं पहुंचाया।

चौराहे पर लगे सीसीटीवी में पूरी घटना रिकॉर्ड हो गई। पुलिस को 57 सेकेंड का फुटेज मिला है। पुलिस फुटेज के आधार पर वाहन चालक की पहचान कर रही है। बता दें कि करीब 6 महीने पहले चेतकपुरी गेट पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार कार चालक ने टक्कर मारकर बोनट पर लटकाकर ले गया था। अब तक इस कार चालक की पहचान नहीं हो पाई है।

 

ग्वालियर में हवलदार को लोडिंग वाहन ने कैसे टक्कर मारी?

ग्वालियर के बहोड़ापुर इलाके में सागरताल चौराहे पर सुबह 5 बजे एक तेज रफ्तार लोडिंग वाहन ने हवलदार राकेश शर्मा को टक्कर मारी। वाहन हवलदार को करीब 25 फीट तक घसीटते हुए ले गया, इसके बाद चालक गाड़ी को रोककर भाग गया।

हवलदार राकेश शर्मा को कितनी देर तक घायल पड़े रहे?

हवलदार राकेश शर्मा करीब 15 मिनट तक सड़क पर घायल पड़े रहे, जबकि लोग वहां से गुजरते रहे, लेकिन किसी ने उनकी मदद नहीं की। बाद में पुलिस ने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

घटना की जानकारी किस स्रोत से मिली?

इस पूरी घटना का वीडियो पास में लगे सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो गया। पुलिस को 57 सेकेंड का फुटेज मिला है, जिससे चालक की पहचान की जा रही है।

क्या यह घटना पहली बार है जब किसी पुलिसकर्मी को इस तरह से टक्कर मारी गई?

नहीं, करीब 6 महीने पहले भी ग्वालियर के चेतकपुरी गेट पर एक ट्रैफिक पुलिसकर्मी को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मारी थी, और चालक ने उसे बोनट पर लटकाकर ले जाया था। उस कार चालक की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है।

क्या पुलिस ने चालक की पहचान कर ली है?

पुलिस फुटेज के आधार पर चालक की पहचान करने की कोशिश कर रही है।