Sawan 2025 Special Train: बाबा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी.. सावन में छत्तीसगढ़ से चलेगी स्पेशन ट्रेनें, देखें शेड्यूल
Sawan 2025 Special Train: बाबा धाम जाने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी.. सावन में छत्तीसगढ़ से चलेगी स्पेशन ट्रेनें, देखें शेड्यूल

Sawan 2025 Special Train/Image Credit: Meta AI
- 11 जुलाई 2025 से सावन महीने की शुरुआत
- बाबा धाम जाने वाले यात्रियों को रेलवे की सौगात
- 12 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगी सावन स्पेशल ट्रेन
Sawan 2025 Special Train: बिलासपुर। 11 जुलाई 2025 से सावन महीने की शुरुआत होने जा रही है, जो 9 अगस्त तक रहेगी। इस पूरे महीने में शिव भक्त भोलेबाबा के प्रसिद्ध देवालयों में दर्शन करने जाते हैं और तो और कांवड़ यात्रा पर भी जाते हैं। इसी कड़ी में सावन माह में बाबा धाम जाने वाले यात्रियों को रेलवे ने श्रावणी त्योहार पर स्पेशल ट्रेन की सौगात दी है।
Sawan 2025 Special Train: 12 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगी सावन स्पेशल ट्रेन
बता दें कि, गोंदिया-मधुपुर-गोंदिया के बीच 8 फेरे के लिए स्पेशल ट्रेन चलेगी। गाड़ी संख्या 08855/08856 नंबर के साथ ट्रेन का परिचालन होगा। ये ट्रेन गोंदिया से प्रत्येक शुक्रवार और सोमवार को 11 जुलाई से 04 अगस्त तक चलेगी। वहीं, मधुपुर से हर शनिवार और मंगलवार को 12 जुलाई से 5 अगस्त तक चलेगी। इस स्पेशल ट्रेन में 2 एसएलआरडी, 6 जनरल, 7 स्लीपर, 1 एसी-3, 2 एसी-3, सह एसी-2 समेत 18 कोच की सुविधा दी गई है।
इस समय रायपुर पहुंचेगी ट्रेन
गाड़ी 08855 गोंदिया-मधुपुर श्रावणी स्पेशल ट्रेन गोंदिया से 12.30 बजे रवाना होगी, जो कि डोंगरगढ, राजनांदगांव, दुर्ग होते हुए दोपहर 2.40 बजे रायपुर पहुंचेगी। इस ट्रेन का ठहराव स्टेशन में 5 मिनट के लिए होगा। जो कि दूसरे दिन 12.30 बजे मधुपुर स्टेशन पहुंचेगी। वहीं, गाड़ी 08856 मधुपुर-गोंदिया श्रावणी स्पेशल ट्रेन मधुपुर से दोपहर 2.30 बजे रवाना होगी। जो की दोपहर 12.55 बजे रायपुर पहुंचेगी व 5 बजे गोंदिया स्टेशन पहुंचेगी।
Read More: Etawah Yadav Kathavachak News: ‘कथा कहने का अधिकार सिर्फ..’ यादव कथावाचक के साथ हुए दुर्व्यवहार पर ये क्या कह गए शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद
सूबेदारगंज-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन
मध्यप्रदेश में भी रेलवे ने यात्रियों को नई सौगात दी है। रानी कमलापति, बीना और इटारसी स्टेशन से स्पेशल ट्रेन गुजरेगी। मिली जानकारी के मुताबिक, सूबेदारगंज-उधना साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के 13-13 अतिरिक्त फेरे लगेंगे। ये ट्रेन 7 जुलाई से 29 सितंबर तक चलेगी। ऐसे में मध्यप्रदेश समेत उत्तर और पश्चिम भारत के यात्रियों को बड़ी राहत मिलेगी।