Kanwar Yatra 2025: इस दिन से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा.. पुलिस की सुरक्षा में चलेंगे कांवड़ यात्री, ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी
Kanwar Yatra 2025: इस दिन से शुरू हो रही कांवड़ यात्रा.. पुलिस की सुरक्षा में चलेंगे कांवड़ यात्री, ड्रोन कैमरों से होगी निगरानी
Kanwar Yatra 2025/Image Credit: File
- कांवड़ियों को सुरक्षा देने का खास बंदोबस्त
- कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगवाये जा रहे CCTV कैमरे
- पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में रहेंगे श्रद्धालु
Kanwar Yatra 2025: शाहजहांपुर। सावन के पहले दिन से यानी 11 जुलाई 2025 से ही कावड़ यात्रा की शुरुआत शुरू हो जाएगी। वहीं, आखिरी दिन यानी 9 अगस्त तक भक्त कांवड़ लेकर निकलेंगे।इसी कड़ी में श्रावण मास के दौरान शाहजहांपुर जिले से होकर गुजरने वाले कांवड़ यात्री इस बार पुलिस की सुरक्षा में अपने गंतव्य की ओर रवाना होंगे। जिले में पूरे कांवड़ यात्रा मार्ग पर सीसीटीवी कैमरे भी लगाये जा रहे हैं और निगरानी के लिये ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया जाएगा।
Read More: Katghora Jama Masjid Incident: जामा मस्जिद में बैठक के दौरान बवाल, CCTV में कैद हुई मारपीट, एक पक्ष ने जताई जान को खतरा
कांवड़ियों को सुरक्षा देने का खास बंदोबस्त
बता दें कि, कांवड़ यात्री पड़ोस के जिले फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से गंगा जल लेकर लगभग 160 किलोमीटर का रास्ता तय करके लखीमपुर खीरी जिले के गोला गोकर्णनाथ स्थित शिव मंदिर पर जलाभिषेक करते हैं। इस दौरान कांवड़िये शाहजहांपुर जिले के अंदर 100 किलोमीटर के रास्ते से होकर गुजरते हैं। इस बार पुलिस प्रशासन ने कांवड़ियों को सुरक्षा देने के खास बंदोबस्त किये हैं।
पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में रहेंगे श्रद्धालु
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने बताया कि. इस बार जिले के सम्पूर्ण कांवड़ यात्रा मार्ग पर श्रद्धालु पुलिसकर्मियों की सुरक्षा में रहेंगे। यात्रा मार्ग पर पड़ने वाले हर थाने के बाहर एक शिविर लगाया जाएगा जिसमें पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने बताया कि शिविर के प्रभारी अपने थाने की सीमा तक पुलिस कर्मियों को कांवड़ियों के दल के साथ भेजेंगे। साथ ही वह अगले थाने को भी सूचित करेंगे ताकि अगला थाना अपने यहां शिविर में तैनात पुलिसकर्मियों को कांवड़ियों के साथ जाने के लिये पहले से ही तैयार कर ले। इसके अलावा पुलिस प्रतिक्रिया वाहन (पीआरवी) पर सवार पुलिस बल भी कांवड़ यात्रा मार्ग पर गश्त करेगा।
Read More: Sehore Viral Video: गोबर खिलाया, लड़कियों के कपड़े पहनाए.. ग्रामीणों ने दो युवकों के साथ की अमानवीय हरकत, देखें वीडियों
कांवड़ यात्रा मार्ग पर लगवाये जा रहे CCTV कैमरे
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि, पुलिस के अधिकारी रोस्टर के तहत आवंटित मार्ग पर पुलिस कर्मियों की ड्यूटी का निरीक्षण करने के साथ ही अपनी ऑनलाइन उपस्थिति भी दर्ज कराएंगे। उन्होंने बताया कि निगरानी के लिये सम्पूर्ण कांवड़ यात्रा मार्ग पर CCTV कैमरे लगवाये जा रहे हैं। इन कैमरों की पहुंच उनके मोबाइल फोन के साथ—साथ मुख्यालय पर बने नियंत्रण कक्ष के पास भी होगी। यह पूछे जाने पर कि क्या किसी खुफिया सूचना के आधार पर इस बार कांवड़ यात्रा के लिए इतनी कड़ी व्यवस्था की जा रही है, द्विवेदी ने कहा कि, ”कोई खुफिया सूचना नहीं है। यह पुलिस बल की जिम्मेदारी है कि वह कांवड़ियों को सुरक्षित उनके गंतव्य तक पहुंचने में सहायता करे।’’

Facebook



