Publish Date - March 17, 2025 / 08:57 PM IST,
Updated On - March 17, 2025 / 08:59 PM IST
Case of administrative negligence exposed in Bilaspur || Image- IBC24 News File
HIGHLIGHTS
बिलासपुर जिले में कलेक्टर ने कृषि विभाग के चार एसडीओ (SDO) को शोकॉज नोटिस जारी किया है। बिल्हा, तखतपुर, मस्तूरी और कोटा के एसडीओ पर एग्रीस्टेक योजना के तहत किसानों के पंजीयन में लापरवाही बरतने का आरोप है। कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि यदि तीन दिनों के भीतर पंजीयन प्रक्रिया में सुधार नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया जाएगा। इसके अलावा, डिप्टी कलेक्टर अरुण खलखो को भी शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। वे बिना पूर्व सूचना के टीएल बैठक से अनुपस्थित रहे, जिस पर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाया है। इस लापरवाही को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। कलेक्टर द्वारा जारी इन नोटिसों से प्रशासनिक स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने के प्रयास तेज हो गए हैं।
बिलासपुर जिले में कलेक्टर ने कृषि विभाग के चार एसडीओ (SDO) को शोकॉज नोटिस जारी किया है। बिल्हा, तखतपुर, मस्तूरी और कोटा के एसडीओ पर एग्रीस्टेक योजना के तहत किसानों के पंजीयन में लापरवाही बरतने का आरोप है। कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि यदि तीन दिनों के भीतर पंजीयन प्रक्रिया में सुधार नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया जाएगा। इसके अलावा, डिप्टी कलेक्टर अरुण खलखो को भी शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। वे बिना पूर्व सूचना के टीएल बैठक से अनुपस्थित रहे, जिस पर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाया है। इस लापरवाही को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। कलेक्टर द्वारा जारी इन नोटिसों से प्रशासनिक स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने के प्रयास तेज हो गए हैं।
प्रशासनिक सख्ती बढ़ी – कलेक्टर ने लापरवाह अधिकारियों को जवाबदेह बनाने के लिए शोकॉज नोटिस जारी किए।
Show cause notice issued to Deputy Collector of Bilaspur: बिलासपुर: जिले में कलेक्टर ने कृषि विभाग के चार एसडीओ (SDO) को शोकॉज नोटिस जारी किया है। बिल्हा, तखतपुर, मस्तूरी और कोटा के एसडीओ पर एग्रीस्टेक योजना के तहत किसानों के पंजीयन में लापरवाही बरतने का आरोप है। कलेक्टर ने निर्देश दिया है कि यदि तीन दिनों के भीतर पंजीयन प्रक्रिया में सुधार नहीं किया गया तो संबंधित अधिकारियों को निलंबित कर दिया जाएगा।
Show cause notice issued to Deputy Collector of Bilaspur: इसके अलावा, डिप्टी कलेक्टर अरुण खलखो को भी शोकॉज नोटिस जारी किया गया है। वे बिना पूर्व सूचना के टीएल बैठक से अनुपस्थित रहे, जिस पर कलेक्टर ने सख्त रुख अपनाया है। इस लापरवाही को लेकर उनसे स्पष्टीकरण मांगा गया है। कलेक्टर द्वारा जारी इन नोटिसों से प्रशासनिक स्तर पर जवाबदेही सुनिश्चित करने के प्रयास तेज हो गए हैं।
एग्रीस्टेक परियोजना का उद्देश्य किसानों का ऑनलाइन पंजीयन कर उन्हें डिजिटल प्लेटफॉर्म से जोड़ना है, जिससे वे सरकारी योजनाओं और सुविधाओं का लाभ आसानी से प्राप्त कर सकें।
कलेक्टर द्वारा जारी शोकॉज नोटिस का क्या मतलब है?
शोकॉज नोटिस एक आधिकारिक पत्र है जिसमें अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा जाता है कि क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
शोकॉज नोटिस एक आधिकारिक पत्र है जिसमें अधिकारी से स्पष्टीकरण मांगा जाता है कि क्यों न उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाए।
यदि अधिकारी तीन दिनों के भीतर संतोषजनक जवाब नहीं देते हैं, तो कलेक्टर ने उनके निलंबन की चेतावनी दी है।