बिलासपुर और नागपुर के बीच चलेगी छठी वंदे भारत एक्सप्रेस, इस दिन पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

First Vande Bharat Express train of SECR: SECR के पहले वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का 12 दिसंबर को होगा विधिवत शुभारंभ होगा। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे।

बिलासपुर और नागपुर के बीच चलेगी छठी वंदे भारत एक्सप्रेस, इस दिन पीएम मोदी दिखाएंगे हरी झंडी

Vande Bharat trains with sleeper coaches will run in the country

Modified Date: December 9, 2022 / 11:14 pm IST
Published Date: December 9, 2022 11:12 pm IST

बिलासपुर। First Vande Bharat Express train of SECR: SECR के पहले वंदे भारत एक्स्प्रेस ट्रेन का 12 दिसंबर को होगा विधिवत शुभारंभ होगा। देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी बिलासपुर से नागपुर के बीच चलने वाली देश की छठी वंदे भारत एक्सप्रेस का उद्घाटन करेंगे। इस मामले में परिचित एक रेलने अधिकारी ने कहा कि छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र के बीच चलने वाली यह सेमी हाई स्पीड ट्रेन हफ्ते में छह दिन चलेगी और यात्रा का एक चरण करीब साढ़े 6 घंटे में पूरा करेगी। रेलवे का अगले साल अगस्त तक 75 वंदे भारत ट्रेनों का उद्घाटन करने का लक्ष्य है। बता दे कि छत्तीसगढ़ के बिलासपुर  से नागपुर तक चलने वाली वंदे भारत एक्सप्रेस बिलासपुर रेलवे स्टेशन पर पहुंच चुकी है।

दर्दनाक हादसा : पलक झपकते ही चली गई पांच छात्रों की जान, 3 घायल, जानें मामला

First Vande Bharat Express train of SECR: रेलवे अधिकारी ने कहा, “बिलासपुर टू नागपुर वंदे भारत ट्रेन का उद्घाटन 12 दिसंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नागपुर में करेंगे। यह ट्रेन बिलासपुर से सुबह करीब 6.45 बजे रवाना होगी और दोपहर करीब 12.15 बजे नागपुर पहुंचेगी। इसी तरह ट्रेन दोपहर 2 बजे नागपुर से चलकर शाम 7.35 बजे बिलासपुर पहुंचेगी। वर्तमान में सुपरफास्ट ट्रेनों को नागपुर पहुंचने में लगभग सात घंटे लगते हैं, हालांकि यह ट्रेन लगभग साढ़े पांच घंटे में दूरी तय करेगी।”

 ⁠

‘मैंडूस’ के कारण इस राज्य में अगले 48 घंटों तक बेमौसम बारिश होने की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

First Vande Bharat Express train of SECR: मामले से परिचित एक दूसरे अधिकारी के अनुसार, ट्रेन का संचालन दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे (SECR) द्वारा किया जाएगा और रायपुर, दुर्ग और गोंदिया में निर्धारित स्टॉप होंगे। अधिकारी ने यह भी कहा कि 2023 में सिकंदराबाद और विजयवाड़ा के बीच एक और वंदे भारत ट्रेन शुरू होने की संभावना है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 


लेखक के बारे में