Publish Date - February 22, 2025 / 08:43 PM IST,
Updated On - February 22, 2025 / 08:43 PM IST
Sodium blast in Bilaspur St. Vincent Pallotti School || Image- IBC24 News File
HIGHLIGHTS
बिलासपुर स्कूल टॉयलेट में सोडियम ब्लास्ट, 8वीं के 6 छात्र सस्पेंड, जांच जारी
छात्रों ने टॉयलेट में छिपाया सोडियम, धमाके से चौथी कक्षा की छात्रा झुलसी
सोडियम ब्लास्ट से मचा हड़कंप, अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का लगाया आरोप
Sodium blast in Bilaspur St. Vincent Pallotti School: बिलासपुर: शहर के मंगला इलाके में स्थित सेंट विंसेंट पल्लोटी स्कूल में टॉयलेट में हुए सोडियम ब्लास्ट के मामले ने स्कूल प्रबंधन, पुलिस और अभिभावकों में हड़कंप मचा दिया। इस घटना के बाद छह स्टूडेंट्स को स्कूल से निष्कासित कर दिया गया है। सभी निष्कासित स्टूडेंट्स कक्षा 8वीं के है।
बिलासपुर सेंट विंसेंट पल्लोटी स्कूल में सोडियम ब्लास्ट
इस घटना में चौथी कक्षा की एक छात्रा 25% तक झुलस गई, जिससे परिजनों में गुस्सा फूट पड़ा। अभिभावकों ने स्कूल प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाया और सख्त कार्रवाई की मांग की। घटना के बाद स्कूल प्रबंधन ने जांच समिति बनाई और पुलिस को भी सूचना दी गई।
Sodium blast in Bilaspur St. Vincent Pallotti School : मामले की जांच में सामने आया कि आरोपियों ने सोडियम को फाइल पेपर में छिपाकर गर्ल्स टॉयलेट में रखा था, जिसके कारण जोरदार विस्फोट हुआ। इस मामले में आठवीं कक्षा की सात छात्राएं और चार छात्र शामिल थे। पुलिस ने सभी के अभिभावकों से पूछताछ की, जिसमें उन्होंने स्कूल की लापरवाही को भी जिम्मेदार बताया। वही अब इस घटना के बाद स्कूलों में सुरक्षा मानकों को लेकर सवाल उठने लगे हैं। पुलिस और प्रशासन द्वारा इस मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।