Soumya Chaurasia Bail: शराब घोटाला केस में सौम्या चौरसिया को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका किया खारिज, मुश्किलें बढ़ीं

Soumya Chaurasia Bail: शराब घोटाला केस में सौम्या चौरसिया को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका किया खारिज, मुश्किलें बढ़ीं

Soumya Chaurasia Bail: शराब घोटाला केस में सौम्या चौरसिया को बड़ा झटका, हाईकोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका किया खारिज, मुश्किलें बढ़ीं

Soumya Chaurasia Bail Rejected/Image Source: IBC24

Modified Date: January 13, 2026 / 04:54 pm IST
Published Date: January 13, 2026 4:49 pm IST
HIGHLIGHTS
  • ACB-EOW की दलीलें पड़ी भारी
  • सौम्या चौरसिया को हाईकोर्ट से झटका
  • सौम्या चौरसिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज

बिलासपुर: Soumya Chaurasia Bail: शराब घोटाला मामले में आरोपी सौम्या चौरसिया को हाईकोर्ट से बड़ा झटका लगा है। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने सौम्या चौरसिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है। सुनवाई के दौरान सौम्या चौरसिया की ओर से अग्रिम जमानत दिए जाने की मांग की गई थी, वहीं ACB/EOW की ओर से जमानत का कड़ा विरोध किया गया।

सौम्या चौरसिया की अग्रिम जमानत याचिका खारिज (Soumya Chaurasia News)

Soumya Chaurasia Bail: हाईकोर्ट ने दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद याचिका को खारिज करते हुए यह फैसला सुनाया। इस आदेश के बाद शराब घोटाला मामले में सौम्या चौरसिया की मुश्किलें और बढ़ गई हैं। बता दें कि इससे पहले ED ने ACB/EOW रायपुर छत्तीसगढ़ द्वारा IPC, 1860 और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम, 1988 की विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज FIR के आधार पर जांच शुरू की। जांच में पता चला है कि छत्तीसगढ़ शराब घोटाले से राज्य के खजाने को भारी नुकसान हुआ। 2500 करोड़ रुपये से ज़्यादा की आपराधिक कमाई इससे अर्जित की गई।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के इस बहुचर्चित शराब घोटाले में ED की जांच जारी है और आने वाले दिनों में और भी खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है।

Soumya Chaurasia Bail: बता दें की कुछ दिन पहले छत्तीसगढ़ कोल लेवी घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी सौम्या चौरसिया और निखिल चंद्राकर की अचल संपत्तियों को अटैच किया था। ईडी द्वारा जारी प्रेस नोट के अनुसार इस कार्रवाई में कुल आठ अचल संपत्तियां अटैच की गई हैं, जिनमें ज़मीन के टुकड़े और रिहायशी फ्लैट शामिल हैं। अटैच की गई संपत्तियों की कुल अनुमानित कीमत करीब 2.66 करोड़ रुपये बताई गई है।

 ⁠

यह भी पढ़ें


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

टिकेश वर्मा- जमीनी पत्रकारिता का भरोसेमंद चेहरा... टिकेश वर्मा यानी अनुभवी और समर्पित पत्रकार.. जिनके पास मीडिया इंडस्ट्री में 12 वर्षों से अधिक का व्यापक अनुभव हैं। राजनीति, जनसरोकार और आम लोगों से जुड़े मुद्दों पर बेबाकी से सरकार से सवाल पूछता हूं। पेशेवर पत्रकारिता के अलावा फिल्में देखना, क्रिकेट खेलना और किताबें पढ़ना मुझे बेहद पसंद है। सादा जीवन, उच्च विचार के मानकों पर खरा उतरते हुए अब आपकी बात प्राथिकता के साथ रखेंगे.. क्योंकि सवाल आपका है।