#SwarnaSharda2023 : आस्था चौधरी ने बढ़ाया न्यायधानी बिलासपुर का मान, IBC 24 ने किया सम्मानित…

#SwarnaSharda2023 : आस्था चौधरी ने बढ़ाया न्यायधानी बिलासपुर का मान, IBC 24 ने किया सम्मानित...

#SwarnaSharda2023 : आस्था चौधरी ने बढ़ाया न्यायधानी बिलासपुर का मान, IBC 24 ने किया सम्मानित…
Modified Date: July 31, 2023 / 06:37 pm IST
Published Date: July 31, 2023 6:37 pm IST

बिलासपुर । IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2023 : आईबीसी 24 समाचार चैनल की ओर से हर साल जिले की टॉपर बेटियों को दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप को लेकर कार्यक्रम सोमवार को शाम 4 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विशेष रूप से शिरकत की। इस वर्ष प्रदेश के 33 जिलों की टॉपर्स बेटियों ने सीजी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं।

Read more : Swarna Sharda Scholarship : तृप्ति की जिद के आगे हार गई गरीबी, IBC24 ने स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप देकर किया सम्मानित 

प्रोफेसर बनना चाहती है आस्था

 ⁠

बिलासपुर के सरकंडा स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा आस्था चौधरी ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बारहवीं की परीक्षा में 94 प्रतिशत अंक लाकर जिले में पहला स्थान हासिल किया है। प्रदेश का दूसरा बड़ा शहर जो न्यायधानी के साथ एजुकेशन हब के रूप में भी जाना जाता है। यहां की छात्रा आस्था चौधरी ने बारहवीं की परीक्षा में जिले से टॉप किया है। बिना किसी कोचिंग के शासकीय स्कूल में पढ़ते हुए अपनी मेहनत और लगन से आस्था ने ये कामयाबी हासिल की है। आस्था का सपना आगे समाज में शिक्षा का प्रकाश फैलाना है। इसीलिए वह आगे चलकर प्रोफेसर बनना चाहती है। शिक्षित व मध्यमवर्गीय परिवार से ताल्लुक रखने वाली आस्था और उनका परिवार शुरू से ही शिक्षा को लेकर गंभीर हैं।

Read more : #SwarnaSharda2023 : वकील की बेटी सृष्टि गुर्जर ने किया सूरजपुर जिले का नाम रोशन, IBC 24 ने किया सम्मानित…  

आस्था के पिता हैं टीचर 

आस्था के पिता टीचर हैं और मां भी टीचिंग कर चुकी हैं, बड़ी बहन कॉलेज की पढ़ाई कर रही हैं। ऐसे में परिवार में पढ़ाई के माहौल को देखते हुए आस्था ने भी शिक्षा को जीवन का बड़ा आधार बनाने का प्रण लिया है। आस्था की दिलचस्पी बायोलॉजी में थी इसलिए उसने यही विषय चुना। अपना लक्ष्य निर्धारित कर आस्था ने टीचर्स और परिवार वालों के मार्गदर्शन में ईमानदार मेहनत की। जिसका परिणाम आस्था को 94 प्रतिशत अंकों के साथ जिला टॉपर के रूप में मिला।आस्था को पढ़ाई के साथ ड्राइंग का भी शौक है अपने सब्जेक्ट से संबंधित ड्राइंग बनाकर आस्था इस स्किल को भी मजबूत कर रही हैं। आस्था आगे जाकर समाज में शिक्षा का उजियारा फैलाना चाहती हैं।

 


लेखक के बारे में