#SwarnaSharda2023 : वकील की बेटी सृष्टि गुर्जर ने किया सूरजपुर जिले का नाम रोशन, IBC 24 ने किया सम्मानित…

#SwarnaShardaScholarship2023 : Lawyer's daughter Srishti Gurjar brought laurels to Surajpur district, IBC 24 honored...

  •  
  • Publish Date - July 31, 2023 / 06:33 PM IST,
    Updated On - July 31, 2023 / 06:33 PM IST

सूरजपुर । IBC24 Swarna Sharda Scholarship 2023 : आईबीसी 24 समाचार चैनल की ओर से हर साल जिले की टॉपर बेटियों को दी जाने वाली स्वर्ण शारदा स्कॉलरशिप को लेकर कार्यक्रम सोमवार को शाम 4 बजे आयोजित किया गया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ के राज्यपाल विशेष रूप से शिरकत की। इस वर्ष प्रदेश के 33 जिलों की टॉपर्स बेटियों ने सीजी बोर्ड की बारहवीं की परीक्षा में सर्वाधिक अंक हासिल किए हैं।

जज बनना चाहती है वकील की बेटी

कहते हैं सपनों की उड़ान कड़ी मेहनत से हासिल की जा सकती है और कुछ ऐसा ही कर दिखाया है सूरजपुर के शिशु मंदिर स्कूल की सृष्टि गुर्जर ने। सृष्टि ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा आयोजित बारहवीं की परीक्षा में पूरे जिले में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। सूरजपुर के कॉलेज रोड इलाके में रहने वाली सृष्टि गुर्जर आज एक मिसाल बन गई है उसने बारहवीं की परीक्षा में 93 प्रतिशत अंक लाकर पूरे जिले में टॉप किया है। सृष्टि मध्यमवर्गीय परिवार से आती हैं उसके पिता जिला न्यायालय में वकालत करते हैं और मां हाउसवाइफ हैं। सृष्टि की रूचि कभी भी खेल कूद या अन्य गतिविधियों में नहीं रही। पढ़ाई के अलावा वह मां के साथ घर के कामों में हाथ बटाती है। वह आगे चलकर जज बनना चाहती हैं।

किताबी कीड़ा बनकर नहीं रहना चाहती सृष्टि

सृष्टि कभी भी किताबी कीड़ा बनकर नहीं रहना चाहती,परीक्षा की तैयारियों के दौरान भी वह मात्र दो से तीन घंटे ही पढ़ाई किया करती थी। उसका मानना है कि ज्यादा समय किताबों में बिताने से अच्छा यह है कि पूरे लगन के साथ कुछ घंटे पढ़ाई की जाए और यही फार्मूला उसकी सफलता की पूंजी है। सृष्टि ने सूरजपुर के सरस्वती शिशु मंदिर से पढ़ाई की है। इस स्कूल के शिक्षक भी उसकी जमकर तारीफ करते हैं, शिक्षकों के अनुसार सृष्टि स्कूल में बहुत अनुशासित रहती थी, बचपन से ही वह पढ़ने में रुचि दिखाती थी। शिक्षकों को भी यह अनुमान था कि वह जिले के साथ ही स्कूल का भी नाम रोशन करेगी।