Bilaspur News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सात चोरियों को अंजाम देेने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, जब्त किए कुल इतने लाख की रकम
Bilaspur News: पुलिस को मिली बड़ी सफलता, सात चोरियों को अंजाम देेने वाले आरोपी को किया गिरफ्तार, जब्त किए कुल इतने लाख की रकम
Morena news
बिलासपुर- Theft Arrested: छत्तीसगढ़ पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। सात चोरियों को अंजाम देने वाला लोकेश श्रीवास को स्मृतिनगर थाना क्षेत्र दुर्ग के एक घर से गिरफ्तार किया गया है। बिलासपुर पुलिस की एसीसीयू व सिविल लाईन थाने की टीम ने लोकल दुर्ग व रायपुर पुलिस के सहयोग से आरोपी को पकड़ा है।
आरोपी के दूसरे साथी को भी किया गिरफ्तार
बता दें कि आरोपी के पास से पुलिस ने चोरी किए गए चोरी के 12.50 लाख रुपए जब्त किए हैं। इसके साथ ही दिल्ली जंगपुरा के सनसनीखेज करोड़ों की चोरी के लगभग साढ़े अठारह किलो सोना और हीरे, ज्वेलरी भी तलाशी में मिले हैं। आरोपी लोकेश के दूसरे साथी शिवा चंद्रवंशी को भी कल कवर्धा से ज्वेलरी सहित कुल 23 लाख के माल के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया था।
Theft Arrested: जब आरोपी लोकेश को गिरफ्तार करने पुलिस पहुंची को लोकेश खिड़की से कूदकर फरार हो गया था। जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर हिरासत में लेते हुए आगे की कार्रवाई के लिए बिलासपुर लेकर आ रही है। मामले में दिल्ली पुलिस भी बिलासपुर आएगी।

Facebook



