Naxalites in Sukma
Naxalite encounter in Balaghat: बालाघाट। मध्यप्रदेश के बालाघाट से पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ की खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि इस मुठभेड़ में जवानों ने 14 लाख के इनामी एक नक्सली को मार गिराया है। ऐसे में हॉकफ़ोर्स टीम को एक और बड़ी सफलता मिली है।
बताया जा रहा है कि सुबह रूपझर थाना अंतर्गत कुन्दल-कोद्दापर के जंगल में मुठभेड़ शुरू हुई, जिसमें कुछ नक्सलियों के घायल होने की खबर भी सामने आ रही है। वहीं, मारे गये नक्सली का नाम कमलु बताया जा रहा है, जो बीजापुर का निवासी है। घटना के बाद IG संजय कुमार, पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ CEO हॉक घटनास्थल पर मौजूद है। वहीं, अब पुलिस ने क्षेत्र में सर्चिंग को तेज कर दिया है।