Bilaspur Today Crime News: बिलासपुर के घर में मिली पति-पत्नी की लाश.. लेकिन दीवार पर किसने लिखी मौत की बात?.. हत्या या हादसा?

मल्हार नवोदय विद्यालय के एक छात्र की निमोनिया से मौत हो गई है। तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान छात्र की मौत हुई है। परिजनों ने छात्र की मौत को लेकर प्रबंधन पर अनदेखी और लापरवाही का आरोप लगाया है।

  •  
  • Publish Date - November 25, 2025 / 11:05 AM IST,
    Updated On - November 25, 2025 / 11:05 AM IST

Two Dead Body Found in Bilaspur || Image- Shutterstock FILE

HIGHLIGHTS
  • घर में मिला पति-पत्नी का शव
  • दीवार पर लिखी मौत की वजह
  • हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका

Two Dead Body Found in Bilaspur: बिलासपुर: न्यायधानी बिलासपुर के सरकंडा थाना इलाके में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब लोगों ने घर के भीतर पति और पत्नी की लाश एक साथ देखी। लोगों ने इसकी सूचना फौरन सरकंडा पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने आसपास की तलाशी के बाद दोनों शव को कब्जे में ले लिया है। दोनों की मौत किन वजहों से हुई है, इसका खुलासा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद होगा।

Bilaspur Today Crime News: हत्या के बाद आत्महत्या?

दरअसल पुलिस ने जिन हालातों में दोनों लाशों को जब्त किया है, उससे आशंका जताई जा रही है कि पति ने पहले अपनी बीवी की हत्या की होगी और फिर खुद सुसाइड कर लिया होगा। घर के भीतर पत्नी की लाश बिस्तर में थी, जबकि पति का शव फंदे पर लटक रहा था। वहीं पुलिस ने जब दीवार की तरफ नजर घुमाई, तो नजारा देखकर हैरान रह गई। हत्यारे पति ने दीवार पर मौत की वजहों को लिखा था। बहरहाल शवों को कब्जे में लेकर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

Bilaspur Latest Hindi News: छात्र की निमोनिया से मौत

Two Dead Body Found in Bilaspur: दूसरी तरफ मल्हार नवोदय विद्यालय के एक छात्र की निमोनिया से मौत हो गई है। तबीयत बिगड़ने के बाद इलाज के दौरान छात्र की मौत हुई है। परिजनों ने छात्र की मौत को लेकर प्रबंधन पर अनदेखी और लापरवाही का आरोप लगाया है। साथ ही हॉस्टल की अव्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

जानकारी के मुताबिक, बेलगहना निवासी हर्षित यादव मल्हार नवोदय विद्यालय में कक्षा दसवीं का छात्र था। हर्षित कक्षा छठवीं से ही यहीं पढ़ रहा था और हॉस्टल में रह रहा था। बताया जा रहा है, नवोदय स्कूल से परिजनों को फोन कर सूचना दी गई कि हर्षित की तबीयत खराब है। पिता जयप्रकाश सूचना पर नवोदय विद्यालय पहुंचे। यहां हर्षित की स्थिति को देखते हुए तत्काल उसे शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां जांच के बाद पता चला कि हर्षित को निमोनिया हो गया है। दवा देकर हर्षित को घर भेज दिया गया। अगले दिन फिर उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई और वह बेहोश हो गया। परिजन फिर से हर्षित को अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसे आईसीयू में भर्ती किया गया। लेकिन हालत में सुधार नहीं हुआ और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

Bilaspur Sarkanda News in Hindi: अस्पताल पर लापरवाही और अनदेखी के आरोप

Two Dead Body Found in Bilaspur: छात्र के पिता जयप्रकाश ने बेटे की मौत को लेकर नवोदय प्रबंधन पर अनदेखी और लापरवाही का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि तबीयत बिगड़ने के बाद भी नवोदय प्रबंधन छात्र के इलाज को लेकर गंभीर नहीं रहा, जिसकी वजह से उसकी तबीयत इतनी ज्यादा बिगड़ गई। इतना ही नहीं, उन्होंने हॉस्टल की अव्यवस्था पर भी सवाल उठाते हुए कहा कि हॉस्टल में चारों तरफ अव्यवस्था का आलम है। खिड़की-दरवाजे नहीं हैं। बाथरूम में लगातार पानी बह रहा है। दीवारों में सीपेज है। इसका असर भी छात्रों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। मामले में उन्होंने प्रबंधन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

इन्हें भी पढ़ें:-

Q1. बिलासपुर में पति-पत्नी की मौत कैसे हुई?

दोनों की मौत के कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होंगे।

Q2. क्या मामले में हत्या के बाद आत्महत्या की आशंका है?

दीवार पर लिखे शब्दों और परिस्थितियों से ऐसी आशंका जताई जा रही है।

Q3. पुलिस मामले की जांच कैसे कर रही है?

पुलिस ने शव जब्त कर आसपास की तलाशी लेकर विस्तृत जांच शुरू कर दी है।

शीर्ष 5 समाचार