CG Election 2023: आधा दर्जन से अधिक नेताओं ने पकड़ी बगावत की राह, नाम वापसी के आखिरी दिन भी पीछे नहीं हटाए कदम
आधा दर्जन से अधिक नेताओं ने पकड़ी बगावत की राह, नाम वापसी के आखिरी दिन भी पीछे नहीं हटाए कदम! CG Election 2023
Controversy among Jabalpur Congress-BJP workers
बिलापुर: CG Election 2023 छत्तीसगढ़ में चुनावी बिसात बिछ चुके हैं, जिसके बाद से सियासी गलियारों में घमासान मचा हुआ है। चुनावी साल में जहां एक ओर वादों और दावों की बरसात हो रही है तो दूसरी ओर केंद्रीय नेताओं का छत्तीसगढ़ दौरा भी लगतार जारी है। सियासी सरगर्मी के बीच आज छत्तीसगढ़ के दूसरे चरण के मतदान के लिए नाम वापसी का आखिरी दिन था। नाम वापसी के आखिरी दिन कई नेताओं ने अपना नाम वापस ले लिया तो कुछ लोगों ने पार्टी बागवात करके चुनावी मैदान में उतरने का फैसला किया है। तो चलिए जानते हैं कि बिलासपुर संभाग के किन नेताओं ने बगावत करने का फैसला किया है।
CG Election 2023 इन नेताओं ने अपनाई बगावत की राह
- मस्तूरी से भाजपा की बागी चांदनी भारद्वाज JCCJ से लड़ेंगी चुनाव
- मस्तूरी से बसपा के दाऊ राम रत्नाकर लड़ेंगे चुनाव
- बिल्हा से कांग्रेस की बागी नेहा भारती JCCJ से लड़ेंगी चुनाव
- लोरमी से कांग्रेस के बागी सागर सिंह JCCJ से लड़ेंगे चुनाव
- पामगढ़ से कांग्रेस के बागी गोरेलाल बर्मन JCCJ से लड़ेंगे चुनाव
- पाली तानाखार से तुलेश्वर सिंह मरकाम गोंगपा से लड़ेंगे चुनाव
- मरवाही से कांग्रेस के बागी गुलाब सिंह राज JCCJ से लड़ेंगे चुनाव
बता दें कि दूसरे चरण का मतदान 17 नवंबर का है, जिसके लिए आज नाम वापसी का आखिरी दिन था। नामांकन दाखिल करने वाले उम्मीदवारों के पास नाम वापसी के लिए 3 बजे तक का समय था।

Facebook



