Bilaspur News: मातम में बदली त्योहार की खुशियां, एक ही परिवार की तीन बेटियों की दर्दनाक मौत
Three daughters of the same family died due to drowning in Arpa river एक ही परिवार की तीन बेटियों की दर्दनाक मौत
Three daughters of the same family died due to drowning in Arpa river
बिलासपुर। एक तरफ जहां आज पूरे छत्तीसगढ़ में हरेली का त्योहार मनाया जा रहा है। वहीं, दूसरी तरफ इस त्योहार भरे माहोल में एक परिवार में उस वक्त मातम छा गया जब तीन किशोरियों की डूबने से मौत की खबर सामने आई। बताया जा रहा है कि एक ही परिवार की ये तीनों किशोरियां नदी में नहाने गई हुईं थी, तभी नदी में डूबने से तीनों की मौत हो गई।
READ MORE: सुर्खियों में आया 113kg वजन वाला बकरा, लाखों का ऑफर देने के बावजूद बेचने को तैयार नहीं मालिक, दिलचस्प है वजह
यह पूरा मामला कोनी थाना क्षेत्र के सेंदरी का बताया जा रहा है, जहां अरपा नदी में डूबने से एक ही परिवार की तीन बेटियों की जान चली गई। बच्चियों के नदी में डूबने से मौत होने के चलते आक्रोशित ग्रामीणों ने चक्काजाम किया है। लगातार हो रही बारिश से इस वक्त नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है। ऐसे में बेहतर होगा कि आप भी ऐसे स्थानों पर जाने से बचें और अपने आप को सुरक्षित रखें।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



