CLOSED

Today News Live Update 19th Feb 2024: मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रपति शासन के बिना यहां पर महिलाएं सुरक्षित हैं: NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा

Today News Live Update 19th Feb 2024: मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रपति शासन के बिना यहां पर महिलाएं सुरक्षित हैं: NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा

Today News Live Update 19th Feb 2024: मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रपति शासन के बिना यहां पर महिलाएं सुरक्षित हैं: NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा

Statement of NCW President Rekha Sharma after Sandeshkhali tour

Modified Date: February 7, 2025 / 11:25 am IST
Published Date: February 19, 2024 9:54 am IST

Today News Live Update 19th Feb 2024:  पश्चिम बंगाल: अपने संदेशखाली दौरे के बाद NCW अध्यक्ष रेखा शर्मा ने कहा, “मुझे नहीं लगता कि राष्ट्रपति शासन के बिना यहां पर महिलाएं सुरक्षित हैं… उन्हें(ममता बनर्जी) एक महिला के नाते वहां(संदेशखाली) जाना चाहिए तभी उन्हें वहां की स्थिति दिखाई देगी। अगर वे मुख्यमंत्री बनकर वहां जाएंगी तो उन्हें कुछ नहीं मिलेगा… यहां की लड़कियों और महिलाओं ने कहा है कि उन्हें TMC में शामिल होने के लिए कहा जाता है… सभी को सिर्फ TMC का प्रचार करने के लिए कहा जाता है और अगर वे ऐसा नहीं करती हैं तो उन्हें परेशान किया जाता है… मुख्यमंत्री को वहां जाने से कौन रोक रहा है?…”

 

पश्चिम बंगाल CM ममता बनर्जी ने कहा, “मैं भाजपा से पूछती हूं कि वे यह गंदा खेल क्यों खेल रहे हैं?… वे लोगों का लोकतांत्रिक अधिकार, लाभार्थियों का अधिकार छीन रहे हैं, हम बंगाल में NRC लागू नहीं होने देंगे। हम अपना खून देने के लिए तैयार हैं लेकिन हम बंगाल के किसी भी व्यक्ति को बाहर नहीं जाने देंगे।”

 ⁠

लखनऊ : Today News Live Update 19th Feb 2024:  पीएम नरेंद्र मोदी यूपी की राजधानी लखनऊ पहुंचे गए हैं। यहां एयरपोर्ट पर सीएम योगी ने उनका स्वागत किया। पीएम मोदी आईजीपी में आयोजित चौथी ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के जरिए 14 हजार निवेश परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इसके जरिए राज्य में 10 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा की 14 हजार परियोजनाओं में निवेश होगा और इससे 34 लाख लोगों के रोजगार का रास्ता साफ होगा।

नई दिल्ली : Today News Live Update 19th Feb 2024:  कमलनाथ के भाजपा में जाने की अटकलों के बीच पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने बड़ा बयान दिया है। कलमनाथ के बंगले में समर्थकों के साथ हुई बैठक के बाद सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि, नकुलनाथ लोकसभा का चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे। कमलनाथ कहीं नहीं जा रहे हैं।

Today News Live Update 19th Feb 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने तय कार्यक्रम के अनुसार उत्तर प्रदेश के संभल पहुंचे। यहाँ उन्होंने विधिविधान और मंत्रोच्चार के साथ कल्कि धाम का शिलान्यास किया। इस दौरान उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और श्री कल्कि धाम निर्माण ट्रस्ट के अध्यक्ष आचार्य प्रमोद कृष्णम भी मौजूद हैं।

 

 

 

 

Today Live News and Updates 19th Feb 2024: बिलासपुर: हत्या के आरोपियों के खिलाफ शुरू हुई बुलडोजर कार्रवाई, अवैध अतिक्रमण और निर्माण पर चला निगम का बुलडोजर, खमतराई अटल चौक के पास निगम की कार्रवाई जारी, मृतक के परिजनों ने की थी बुलडोजर कार्रवाई की मांग, डिप्टी सीएम अरुण साव ने दिया था सख्त कार्रवाई का आश्वासन, बीते दिनों आरोपियों ने की थी पंकज उपाध्याय की निर्मम हत्या।

Today Live News and Updates 19th Feb 2024: संभल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज संभल के ऐचोड़ा कंबोह स्थित कल्कि धाम मंदिर का शिलान्यास करेंगे। एक घंटे तक प्रधानमंत्री धाम परिसर में मौजूद रहेंगे। हेलीपैड पर ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा कई दिग्गज संत व महात्मा के साथ ही राजनीतिक दलों के लोग मौजूद रहेंगे । 10:25 पर प्रधानमंत्री का हेलीकॉप्टर धाम के हेलीपैड पर लैंड करेगा। प्रधानमंत्री गर्भ गृह में मुख्य शिला को स्थापित करेंगे.

 

The liveblog has ended.

लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown