Bilaspur Road Accident News: भीषण सड़क दुर्घटना.. धान खरीदी केंद्र से लौट रहे किसान समेत 2 लोगों की दर्दनाक मौत, जानें कैसे हुआ हादसा
Bilaspur Road Accident News: स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सकरी क्षेत्र के सैदा स्थित स्कूल के पास हुआ।
Bilaspur Road Accident News || Image- Satyagrah News File
- स्कूटी-बाइक की भीषण टक्कर
- दो लोगों की दर्दनाक मौत
- दो गंभीर घायल अस्पताल में
Bilaspur Road Accident News: बिलासपुर: जिले के सकरी थाना क्षेत्र में गुरुवार दोपहर एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जिसमें स्कूटी और बाइक की आमने-सामने टक्कर में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा सकरी क्षेत्र के सैदा स्थित स्कूल के पास हुआ।
Bilaspur Today Latest News: आमने-सामने टकराई स्कूटी और बाइक
मिली जानकारी के अनुसार, मेंड्रा निवासी गुलाबचंद शर्मा 78 वर्ष अपने गांव के रघुवंश खैरवार 70 वर्ष को साथ लेकर सैदा धान खरीदी केंद्र आए थे। जमीन संबंधी जानकारी लेकर वे दोपहर करीब तीन बजे स्कूटी क्रमांक CG 10 U 6170 से वापस गांव लौट रहे थे। तभी सामने से तेज रफ्तार में आ रहे प्रमोद तोंडे 18 वर्ष की बाइक क्रमांक CG 10 BY 1472 उनकी स्कूटी से जोरदार टकरा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक सड़क से उतरकर नाली में जा गिरी। हादसे में स्कूटी सवार वृद्ध गुलाबचंद शर्मा और बाइक चला रहे प्रमोद तोंडे की मौके पर ही मौत हो गई।
Bilaspur Latest Crime News: पूरी हुई पीएम की प्रक्रिया
Bilaspur Road Accident News: जबकि रघुवंश खैरवार और प्रमोद का साथी भास्कर गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की सूचना पर सकरी पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल भेजा। पुलिस ने गुलाबचंद के शव का पोस्टमॉर्टम करा लिया है, जबकि प्रमोद का शव मरच्यूरी में सुरक्षित रखा गया है। पुलिस ने बताया कि मृतक प्रमोद अपने भाई के साथ मेंड्रा में रहता था।
इन्हें भी पढ़ें:
- Love Jihad and Suicide Case: 6वें फ्लोर से कूद गई स्वीमिंग कोच निकिता। खुदकुशी से पहले लिव-इन पार्टनर से हुआ था विवाद। देखिए..
- Indore Suicide Case: मुस्कान ने जिंदगी नहीं..मौत का चुना। पति को किया वीडियो और लगा लिया मौत को गले। जानिए खुदकुशी की वजह..
- Vande Bharat: सनातन एकता की लड़ाई.. देशद्रोह पर गरमाई! ‘हिंदू राष्ट्र’ की मांग पर भड़का विपक्ष, जानिए क्या है पूरा माजरा?

Facebook



