ICSSR की अनुसंधान समिति में नामित हुए कुलपति प्रो. चक्रवाल, सीयू को श्रेष्ठ बनाने का निरंतर प्रयास

गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) नई दिल्ली द्वारा प्रतिष्ठित अनुसंधान समिति का नामित सदस्य घोषित किया गया है

ICSSR की अनुसंधान समिति में नामित हुए कुलपति प्रो. चक्रवाल, सीयू को श्रेष्ठ बनाने का निरंतर प्रयास
Modified Date: March 25, 2023 / 05:38 pm IST
Published Date: March 25, 2023 5:37 pm IST

Vice-Chancellor Prof. Chakrawal nominated in the research committee of ICSSR: बिलासपुर। गुरू घासीदास विश्वविद्यालय (केन्द्रीय विश्वविद्यालय) के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) नई दिल्ली द्वारा प्रतिष्ठित अनुसंधान समिति का नामित सदस्य घोषित किया गया है। प्रो. चक्रवाल को दिनांक 15 फरवरी, 2023 को भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) नई दिल्ली की 142वीं वार्षिक आम सभा में प्रतिष्ठित अनुसंधान समिति के नामित सदस्य के रूप में चुना गया है।

भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद विभिन्न प्रकार की शोध परियोजनाओं, फैलोशिप, अंतर्राष्ट्रीय सहयोग, क्षमता निर्माण, सर्वेक्षण, प्रकाशन आदि में अनुसंधान को बढ़ावा देने के लिए अनुदान प्रदान करता है। यह समिति परिषद द्वारा प्रस्तुत या प्रायोजित अनुसंधान परियोजनाओं और अन्य अनुसंधान प्रस्तावों को वित्तीय सहायता संबंधी मंजूरियों की जांच करती है। अनुसंधान समिति, भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) नई दिल्ली की तीन प्रमुख समितियों में से एक है जिसका कार्यकाल एक वर्ष का रहता है।

सीयू को श्रेष्ठ बनाने का निरंतर प्रयास

केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार चक्रवाल के सक्षम नेतृत्व एवं कुशल मार्गदर्शन में निरंतर विकास कार्यों का संपादन किया जा रहा है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के संपूर्ण स्वरूप में क्रियान्वयन हेतु शोध एवं पाठ्यक्रम में जरूरी बदलाव, जनजातीय गौरव को प्रतिस्थापित करने के ले किये गये प्रयास, महिमा गुरु पीठ की स्थापना, स्थानीय युवाओं के सर्वांगीण विकास हेतु स्वावलंबी छत्तीसगढ़ योजना, गुरु घासीदास विश्वविद्यालय स्वाभिमान थाली (जीएसटी), देश-विदेश के प्रतिष्ठित संस्थानों के साथ एमओयू, पर्यावरण संरक्षण एवं सौर ऊर्जा क्षेत्र में किये गये प्रयास, अधोसंरचना विकास तथा वंचित वर्ग के विद्यार्थियों को राष्ट्रीय स्तर की परीक्षाओं की तैयारी हेतु डॉ. अंबेडकर सेंटर फॉर एक्सीलेंस की स्थापना आदि सकारात्मक प्रयासों ने केन्द्रीय विश्वविद्यालय को देश को अग्रिम पंक्ति के उच्च शिक्षण संस्थानों की कतार में शामिल कर दिया है।

 ⁠

read more: Sakti News: बेखौफ बदमाश.. शासकीय सड़क पर दीवार खड़ी कर बंद किया रास्ता, गुहार लगाने SDM ऑफिस पहुंचे ग्रामीण

read more:  कांग्रेस सरकार ने बढ़ाया अपने राज्य के कर्मचारियों का महंगाई भत्ता, 4% इजाफे के साथ DA अब 42 फ़ीसदी

read more: Burhanpur news: रेत माफियाओं की दबंगई.. खनिज अधिकारी पर किया हमला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो

read more: भारत के ओम प्रकाश चौहान संयुक्त दूसरे स्थान पर


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com