The miscreants closed the road by erecting a wall on the government road

Sakti News: बेखौफ बदमाश.. शासकीय सड़क पर दीवार खड़ी कर बंद किया रास्ता, गुहार लगाने SDM ऑफिस पहुंचे ग्रामीण

The miscreants closed the road by erecting a wall on the government road बेखौफ बदमाश.. शासकीय सड़क पर दीवार खड़ी कर बंद किया रास्ता, गुहार लगाने SDM ऑफिस पहुंचे ग्रामीण

Edited By :   Modified Date:  March 25, 2023 / 05:35 PM IST, Published Date : March 25, 2023/5:34 pm IST

सक्ति। जिले के तहसील डभरा क्षेत्र के ग्राम बरभाठा के शासकीय भूमि की सड़क में अवैध कब्जा किया गया है, जिसे लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्राम बरभाठा के ग्रामीणों ने बड़ी संख्या में डभरा एसडीएम कार्यालय पहुंचकर लिखित में ज्ञापन सौंपा है। ग्रामीणों द्वारा शिकायत में बरभांठा के रूपेन्द्र पटेल के द्वारा बरभांठा और तकरारपुर ग्राम को जोड़ने वाले रास्ते में ईट रखकर व्यवधान किया गया, जिसे जनप्रतिनिधी एवं ग्रामवासी के द्वारा समझाइश देने के बाद भी न मानते हुए दिवाल एवं छत डालकर पूर्ण रूप से सस्ता को रोक दिया गया है।

Read more:  रेत माफियाओं की दबंगई.. खनिज अधिकारी पर किया हमला, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

तकरारपुर व बरभांठा का आम रास्ता जिसमें पेवर ब्लाक सडक निर्माण कार्य स्वीकृत हुआ है, व्यवधान के करण कार्य नहीं हो पा रहा है। पूर्व में डब्ल्यू बी एम एवं मुरुमीकरण कार्य शासकीय मद से किया गया है। यह सड़क बरभाठा एवं तकरारपुर ग्राम को जोड़ने का मुख्य मार्ग है। बरभाठा में बस्ती से उपनी की और पेवर ब्लाक सड़क निर्माण कार्य विगत 10 दिनों से चल रहा है एवं विवादित स्थल को छोड़कर शेष कार्य अंतिम चरण में है । जिसे रूपेन्द्र पटेल द्वारा जबरजस्ती बलपूर्वक सड़क निर्माण कार्य को बाधित किया है, फलस्वरूप आवागमन पूर्ण रूप से बंद है ।

Read more: अंधविश्वास की भेंट चढ़ी महिला.. टोनही बताकर नुकीले कील और धधकते अंगारों पर चलाया

ग्रामीणों ने दबंग व्यक्ति के उपर तत्काल उचित कार्यवाही करने का निवेदन किया है, ताकि आवागमन अवरुद्ध न हो एवं शांति व्यवस्था के साथ निर्माण कार्य पूर्ण हो सके । मामले में अनुविभागीय अधिकारी डभरा ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। IBC24 से नेतराम बघेल की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें