Bilaspur Lady Live Suicide: फेसबुक लाइव पोस्ट कर फांसी लगाने वाली महिला को मिलेगा इंसाफ?.. पप्पू यादव समेत समेत 10 के खिलाफ FIR.. CSP करेंगे मामले की जाँच

Woman commits suicide on Facebook Live in Bilaspur हैरानी कि बात यह है कि, महिला ने अपने फेसबुक अकाउंट में वीडियो जारी किया था, जिसमें अपने मकान मालिक और अन्य लोगों पर छेड़छाड़ कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था।

Bilaspur Lady Live Suicide: फेसबुक लाइव पोस्ट कर फांसी लगाने वाली महिला को मिलेगा इंसाफ?.. पप्पू यादव समेत समेत 10 के खिलाफ FIR.. CSP करेंगे मामले की जाँच

Urla Suicide Case

Modified Date: October 7, 2024 / 07:27 pm IST
Published Date: October 7, 2024 7:27 pm IST

बिलासपुर: छेड़छाड़, प्रताड़ना जैसे गंभीर आरोप लगाते हुए अपनी इहलील ख़त्म करने वाली महिला के मौत के बाद अब बिलासपुर पुलिस एक्शन में आ गई है। पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है जिनका जिक्र महिला ने अपनी फेसबुक पोस्ट पर किया था। (Woman commits suicide on Facebook Live in Bilaspur) इसमें पप्पू यादव का भी नाम भी शामिल है। जानकारी के मुताबिक़ जिला एसपी ने इस मामले के जाँच का जिम्मा एक सीएसपी स्तर के अधिकारी को सौंपा है। ऐसे में देखना दिलचस्प होगा कि क्या आरोपियों को सख्त सजा दिला पाने में पुलिस कामयाब होगी?

Devendra Yadav Judicial Remand: विधायक देवेंद्र यादव की बढ़ी मुश्किलें.. बलौदाबाजार हिंसा मामले में 21 अक्टूबर तक बढ़ाई गई ज्यूडिशियल रिमांड..

Bilspur Latest Crime News in Hindi

क्या है मामला?

 ⁠

गौरतलब हैं कि पिछले दिनों बिलासपुर के सिविल लाइन थाना क्षेत्र में एक महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इस खौफनाक कदम को उठाने से पहले उसने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में वीडियो शेयर किया। जिसमें उसने अपने पड़ोसी सहित कई लोगों पर प्रताड़ना और छेड़छाड़ समेत कई गंभीर आरोप लगाया था।

महिला द्वारा फांसी लगाने की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने उसे फंदा काटकर नीचे उतारा और तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले गए थे, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। (Woman commits suicide on Facebook Live in Bilaspur) इस पूरे मामले की पुष्टि खुद बिलासपुर SP ने की थी। आत्महत्या करने वाली महिला का नाम प्रियंका सिंह था। प्रियंका के पति रेलवे में कर्मचारी है जो कि श्रीकांत वर्मा मार्ग के साईं मंदिर के पीछे कॉलोनी में किराए के मकान में रहते है।

Panna Tiger Reserve Video: पन्ना टाइगर रिजर्व में फिर गूंजी किलकारी, बाघिन पी-141 ने चार शावकों को दिया जन्म, देखें वीडियो

किया था फेसबुक लाइव

हैरानी कि बात यह है कि, महिला ने अपने फेसबुक अकाउंट में वीडियो जारी किया था, जिसमें अपने मकान मालिक और अन्य लोगों पर छेड़छाड़ कर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। वहीं इस पूरे मामले में पुलिस ने जांच करने की बात कही थी। वही अब 10 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर लिया गया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown