परदेस में बयान, प्रदेश में घमासान! विदेश में दिए राहुल गांधी के बयान पर आमने-सामने आए भाजपा और कांग्रेस नेता

उन्होंने कहा कि दुश्मनों को ताकत दिखाने की जगह हम आपस में लड़ रहे हैं... तो भागवत के इस बयान पर CM भूपेश ने PM मोदी का एक बयान याद दिला दिया.. जिस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है।

परदेस में बयान, प्रदेश में घमासान! विदेश में दिए राहुल गांधी के बयान पर आमने-सामने आए भाजपा और कांग्रेस नेता

Rahul Gandhi's statement given abroad

Modified Date: June 2, 2023 / 11:45 pm IST
Published Date: June 2, 2023 11:44 pm IST

Rahul Gandhi’s statement given abroad रायपुर। अमेरिका की धरती में राहुल गांधी के दिए बयान पर सियासत थमती नहीं दिख रही… राहुल गांधी ने कई अलग-अलग बयान दिए थे… उन्होंने PM मोदी पर तंज भी कसा… और देश में दलितों- आदिवासियों पर अत्याचार होने की बात कही है… अब RSS प्रमुख मोहन भागवत ने राहुल के बयान पर करारा प्रहार किया है.. उन्होंने कहा कि दुश्मनों को ताकत दिखाने की जगह हम आपस में लड़ रहे हैं… तो भागवत के इस बयान पर CM भूपेश ने PM मोदी का एक बयान याद दिला दिया.. जिस पर बीजेपी ने भी पलटवार किया है।

राहुल गांधी के अमेरिका की धरती पर दिए बयान से देश की सियासत गरमाई हुई है… दरअसल राहुल ने कहा है कि भारत में दलित आदिवासी समाज समेत कई वर्ग के लोगों के साथ अत्याचार और अन्याय हो रहा है… राहुल ने ये भी कहा है कि PM मोदी भगवान को भी दुनिया चलाना सिखा देंगे… विदेशी धरती पर उनके इस बयान का विरोध भी जमकर हो रहा है… RSS प्रमुख मोहन भागवत ने कहा है कि… विदेश में देश का अपमान ठीक नहीं है.. भारत को नीचा दिखाने वाले दुश्मन हैं।

Rahul Gandhi’s statement given abroad भागवत की प्रतिक्रिया पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी जवाब दिया.. कहा कि विदेश में मोदी के दिए बयान को भी भागवत याद करें। तब मोदी ने कहा था कि भारत में पैदा होना दुर्भाग्य है…मुख्यमंत्री ने सवाल किया है कि तब क्या भागवत कुंभकर्णी नींद में थे..? मुख्यमंत्री के इस बयान पर भाजपा सांसद संतोष पांडेय ने पलटवार किया है।

 ⁠

चुनावों से पहले राहुल गांधी के बयान ने सियासी तपिश को बढ़ा दिया है… BJP और RSS इसे देश के दुश्मन जैसा बर्ताव करार दे रहे हैं… तो कांग्रेस BJP को उसके ही दिग्गज नेताओं के बयान याद दिला रही है। कुल मिलाकर अगले 12 महीने में दो बड़े चुनाव हैं… ऐसे में बयानों की तपिश सियासी नफे नुकसान से भी जुड़ी होगी।

read more:  कोरोमंडल ट्रेन हादसे में 50 लोगों की मौत की खबर! PM मोदी और CM भूपेश बघेल और शिवराज सिंह ने जताया दुख 

read more: भोपाल के इतिहास और नवाबों पर नया विवाद शुरू! गीतकार मनोज मुंतशिर ने अंतिम नवाब हमीदुल्लाह खां को बताया आतंकवादी

 

 


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com