58% आरक्षण को लेकर भाजपा ने किया चक्का जाम, सीएम बघेल बोले- SC/ST को आरक्षण देने सरकार तैयार
BJP did a blockade regarding 58% reservation: CM भूपेश बघेल ने कहा कि हम तैयार हैं आरक्षण मुद्दे पर भाजपा अपनी स्थिति बताए? उन्होंने कहा कि भाजपा ने आरक्षण के लिए लड़ाई नहीं लड़ी। बता दें कि आज कई जगहों पर भाजपा आरक्षण के मुद्दे पर चक्काजाम कर रही है।
BJP did a blockade regarding 58% reservation
BJP did a blockade regarding 58% reservation: रायपुर। आज प्रदेश में आरक्षण को लेकर भाजपा भूपेश सरकार को घेर रही है, भाजपा आज चक्काजाम कर प्रदर्शन कर रही है। जिस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि एसटी-एससी को आरक्षण देने के लिए हम तैयार हैं। CM भूपेश बघेल ने कहा कि हम तैयार हैं आरक्षण मुद्दे पर भाजपा अपनी स्थिति बताए? उन्होंने कहा कि भाजपा ने आरक्षण के लिए लड़ाई नहीं लड़ी। बता दें कि आज कई जगहों पर भाजपा आरक्षण के मुद्दे पर चक्काजाम कर रही है।
बता दें कि आज दोपहर 12 बजे से कोण्डागाँव नारायणपुर चौक पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा चक्काजाम किया गया है। 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर लगातार नारेबाजी करते भाजपाई कांग्रेसी सरकार को कोसते नजर आए। बस्तर संभाग के हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजमार्ग 30 कोण्डागांव के नारायणपुर तिराहे चौक पर चक्काजाम कर रहे हैं।
BJP did a blockade regarding 58% reservation: उक्त कार्यक्रम में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, विक्रम उसेंडी, छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री केदार कश्यप लता उसेंडी, महेश गागड़ा समेत कई पूर्व विधायक समेत कई बड़े नेता इस चक्काजाम में शामिल रहे । चक्का जाम के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में चलने वाली सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार सड़क के दोनों ओर लग गई। जाम में फंसे हुए लोगों को शाम 4 बजे तक चक्काजाम में परेशानी का सामना करना पड़ा।
ज्ञात हो कि बस्तर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 31 में प्रतिदिन हजारों गाड़ियां व सैकड़ों बसें चलती है इस जाम के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पुलिस प्रशासन की ओर से यात्री बसों को डायवर्ट कर भेजा जा रहा है…चक्काजाम के दौरान यात्री कई किलोमीटर अपने सामान के साथ पैदल चलते नजर आए वहीं एंबुलेंस जैसी वाहनों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।
READ MORE: राहुल गांधी बोले- कांग्रेस अध्यक्ष पद के दोनों उम्मीदवार कद्दावर, रिमोट कंट्रोल से नहीं चलाए जा सकते

Facebook



