Road Accident in Andhra Pradesh
कोण्डागांव: CG Road Accident जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां एक तेज रफ्तार कार अनयिंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। इस हादसे में भाजपा जिलाध्यक्ष की मौके पर ही मौत हो गई। भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी की हालत गांभीर बताया जा रही है। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं दूसरी ओर कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
CG Road Accident जानकारी के अनुसार, सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के NH 30 का मामला है। जहां एक कार में भाजपा अल्पसंख्या मोर्चा के जिलाध्यक्ष और भाजपा भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी सवार थे। इसी दौरान सड़क पार कर रहे बच्चें को बचाते हुए उनकी कार अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गई। हादसे में मौके पर ही जिलाध्यक्ष की मौत हो गई।
घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा जिला कार्यालय प्रभारी को जिला अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया और मामले की जांच में जुटी हुई है।