भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे

भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ पहुंचे
Modified Date: October 28, 2023 / 10:44 pm IST
Published Date: October 28, 2023 10:44 pm IST

रायपुर, 28 अक्टूबर (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा अपने दो दिवसीय छत्तीसगढ़ दौरे पर शनिवार शाम रायपुर पहुंचे। वह रविवार को राज्य में दो चुनावी रैलियों को संबोधित करेंगे तथा तीन रोड शो करेंगे। पार्टी के एक पदाधिकारी ने यह जानकारी दी।

भाजपा नेताओं ने बताया, ”नड्डा शनिवार शाम रायपुर के स्वामी विवेकानंद विमानतल पहुंचे और सीधे भाजपा के राज्य मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर के लिए रवाना हुए।”

उन्होंने बताया कि नड्डा ने भाजपा कार्यालय में रायपुर ग्रामीण जिला के विधानसभा समन्वय समिति, संचालन समिति और प्रवासी प्रभारियों की बैठक ली। इस दौरान राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सरोज पांडे, पूर्व केन्द्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद, रायपुर सांसद सुनील सोनी और अन्य वरिष्ठ नेता मौजूद थे।

 ⁠

भाजपा नेताओं ने बताया कि नड्डा रविवार सुबह 11 बजे राजधानी के अमलीडीह इलाके में ‘मन की बात’ रेडियो कार्यक्रम सुनेंगे। इसके बाद वह राजनांदगांव जिले के डोंगरगढ़ विधानसभा क्षेत्र के लिए रवाना होंगे जहां वह दोपहर 12 बजे एक आमसभा को संबोधित करेंगे।

उन्होंने बताया कि बाद में वह शाम चार बजे पंडरिया निर्वाचन क्षेत्र में एक और सार्वजनिक बैठक को संबोधित करने से पहले खैरागढ़, छुईखदान और गंडई कस्बों में रोड शो करेंगे।

डोंगरगढ़, खैरागढ़ और पंडरिया सीट उन 20 निर्वाचन क्षेत्रों में से हैं जहां पहले चरण में सात नवंबर को मतदान होगा। शेष 70 सीटों पर 17 नवंबर को दूसरे चरण में मतदान होगा।

छत्तीसगढ़ में रमन सिंह के नेतृत्व में 15 साल (2003-2018) तक सत्ता में रहने के बाद, भाजपा को 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। पार्टी अब राज्य में सत्ता में वापसी की कोशिश कर रही है।

इधर कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार से राज्य के दो दिवसीय दौरे पर हैं। वह रविवार को क्रमशः दोपहर एक बजे और दो बजकर 50 मिनट पर राजनांदगांव और कवर्धा निर्वाचन क्षेत्रों में दो रैलियों को संबोधित करेंगे।

भाषा संजीव राजकुमार


लेखक के बारे में