नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कही ये बड़ी बात

नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर बवालः BJP state president Arun Saw said this big thing on conversion in Narayanpur

नारायणपुर में धर्मांतरण को लेकर बवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कही ये बड़ी बात

Arun Sao

Modified Date: January 2, 2023 / 10:50 pm IST
Published Date: January 2, 2023 10:50 pm IST

रायपुरः छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में धर्मांतरण मामले को लेकर सर्व आदिवासी समाज में आक्रोश है। लोग सड़कों पर उतरकर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। प्रदर्शनकारियों ने सोमवार को मौके पर पहुंचे नारायणपुर के एसपी सदानंद कुमार पर हमला कर दिया। इस हमले में उनके सिर पर गंभीर चोट आई है।

Read More : लोकायुक्त की बड़ी कार्रवाई! टीआई और हवलदार को 50 हज़ार की रिश्वत लेते पकड़ा, मौके से फरार हुए दोनों आरोपी

इस मामले को लेकर आदिवासियों पर हमले को लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने कहा- धर्मांतरण करने वालों के हौसले कांग्रेस के संरक्षण की वजह से इतने बुलंद हैं कि अब वो हिंसक हो चले हैं। लाठी-डंडों के सहारे जबरन धर्मांतरण करा रहे हैं। अब प्रदेश में धारदार हथियारों से हमला करके आदिवासियों को ईसाई मिशनरी द्वारा धर्मांतरण के लिए विवश कर रहे हैं।

 ⁠

Read More : बिना कपड़ों के स्कूटी से सरपट भाग रही थी महिला, पुलिस ने किया अरेस्ट तो मचाया हंगामा 

साव ने कहा बस्तर में धर्मांतरण के खेल पर जब सुकमा एसपी ने चिट्ठी लिखी थी, तब कांग्रेस उसे झुठला रही थी। अब उसी धर्मांतरण के लिए एसपी पर पथराव हुआ है,अब क्या बोलेगी कांग्रेस ? कांग्रेस ने प्रदेश की शांत फिजा में जहर घोल दिया है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।