Vande Bharat: पंजाब कांग्रेस में बवाल..CG बीजेपी का पोस्टर वार, BJP के कार्टून वार से भड़की Congress का तीखा पलटवार

CG Politics: पंजाब कांग्रेस में बवाल..CG बीजेपी का पोस्टर वार, BJP के कार्टून वार से भड़की Congress का तीखा पलटवार

  •  
  • Publish Date - December 9, 2025 / 11:55 PM IST,
    Updated On - December 9, 2025 / 11:56 PM IST

CG Politics

HIGHLIGHTS
  • नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस ने पार्टी से बाहर किया
  • छत्तीसगढ़ बीजेपी ने कार्टून पोस्ट कर कांग्रेस पर हमला बोला
  • कांग्रेस ने पलटवार करते हुए बीजेपी को जवाब दिया

रायपुर: CG Politics अब बात 500 करोड़ की अटैची की करते हैं। पंजाब में इसकी बहुत चर्चा है। अब ये चर्चा छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई है। बात कांग्रेस में कलह की है। कांग्रेस नेता और नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को पंजाब कांग्रेस ने पार्टी से निकाल दिया है। कारण है उनका एक बयान और जिस 500 करोड़ की अटैची की बात हमने की है।

CG Politics नवजोत कौर सिद्धू पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू की पत्नी को इसी बयान के कारण कांग्रेस ने इन्हें पार्टी से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। नवजोत कौर के इस बयान ने पंजाब समेत देशभर की राजनीति में भूचाल ला दिया है। इसकी आंच छत्तीसगढ़ तक भी पहुंच गई।

नवजोत कौर के बयान पर छत्तीसगढ़ BJP ने सोशल मीडिया में कार्टून पोस्ट कर लिखा भ्रष्ट कांग्रेस पार्टी के भ्रष्ट कांग्रेसी नेता। इस पोस्ट में एक तरफ सिद्धू और नवजोत कौर दिख रहे हैं और दूसरी ओर टीएस सिंहदेव और भूपेश बघेल। कार्टून में सिंहदेव से भूपेश कहते दिख रहे हैं कि आप भी 500 करोड़ रु दिए होते तो ढाई साल मुख्यमंत्री बन जाते। बीजेपी के इस पोस्ट पर कांग्रेस ने भी पलटवार किया है।

इधर पार्टी से निलंबित होने के बाद भी नवजोत कौर के तेवर कम नहीं हुए हैं। उन्होंने साफ कह दिया कि चोरों का साथ नहीं देंगे। चाहे पंजाब हो या छत्तीसगढ़ कांग्रेस की कलह किसी से छुपी नहीं है। जाहिर है पार्टी को मजबूत करने के लिए कांग्रेस को अपनी पार्टी के ऐसे नेताओं पर लगाम लगानी होगी।

इन्हें भी पढ़े:-

नवजोत कौर सिद्धू को कांग्रेस से क्यों निकाला गया?

उनके विवादित बयान के कारण, जिसमें 500 करोड़ की अटैची का जिक्र था।

इस विवाद की शुरुआत कहाँ हुई?

पंजाब में, लेकिन इसकी आंच छत्तीसगढ़ तक पहुंच गई।

छत्तीसगढ़ बीजेपी ने इस मामले पर क्या किया?

सोशल मीडिया पर कार्टून पोस्ट कर कांग्रेस नेताओं पर हमला बोला।