32 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर BJP का चक्का जाम, शाम 4 बजे तक सड़कों पर लगी रही वाहनों की कतारें

कोण्डागाँव नारायणपुर चौक पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा चक्काजाम किया गया है। 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर लगातार नारेबाजी करते भाजपाई कांग्रेसी सरकार को कोसते नजर आए।

32 फीसदी आरक्षण की मांग को लेकर BJP का चक्का जाम, शाम 4 बजे तक सड़कों पर लगी रही वाहनों की कतारें
Modified Date: November 29, 2022 / 08:58 pm IST
Published Date: October 8, 2022 4:45 pm IST

BJP’s traffic jam on demand of 32 percent reservation

रायपुर। एससीएसटी आरक्षण को हाई कोर्ट द्वारा रद्द किए जाने के मुद्दे को लेकर आज भाजपा आदिवासी मोर्चा सरगुजा, बस्तर और दुर्ग संभाग में चक्काजाम कर राज्य सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रही है। आज प्रदेश में आरक्षण को लेकर भाजपा भूपेश सरकार को घेर रही है। BJP आदिवासी मोर्चा द्वारा दुर्ग, बस्तर, सरगुजा संभाग में प्रदर्शन किया जा रहा है। एससीएसटी को 32% आरक्षण दिया गया था जिसे कोर्ट ने रद्द कर दिया था।

प्रदेश के बस्तर, सरगुजा और दुर्ग संभाग में आज दोपहर 12 बजे से आंदोलन किया जा रहा है। कोण्डागाँव नारायणपुर चौक पर भाजपा अनुसूचित जनजाति मोर्चा द्वारा चक्काजाम किया गया है। 32 प्रतिशत आरक्षण की मांग को लेकर लगातार नारेबाजी करते भाजपाई कांग्रेसी सरकार को कोसते नजर आए। बस्तर संभाग के हजारों की संख्या में भाजपा के कार्यकर्ता राष्ट्रीय राजमार्ग 30 कोण्डागांव के नारायणपुर तिराहे चौक पर चक्काजाम कर रहे हैं।

 ⁠

read more: 58% आरक्षण को लेकर भाजपा ने किया चक्का जाम, सीएम बघेल बोले- SC/ST को आरक्षण देने सरकार तैयार

इस कार्यक्रम में पूर्व सांसद दिनेश कश्यप, विक्रम उसेंडी, छत्तीसगढ़ शासन के पूर्व मंत्री केदार कश्यप लता उसेंडी, महेश गागड़ा समेत कई पूर्व विधायक समेत कई बड़े नेता इस चक्काजाम में शामिल रहे । चक्का जाम के चलते राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में चलने वाली सैकड़ों वाहनों की लंबी कतार सड़क के दोनों ओर लग गई। जाम में फंसे हुए लोगों को शाम 4 बजे तक चक्काजाम में परेशानी का सामना करना पड़ा।

ज्ञात हो कि बस्तर की लाइफ लाइन कहे जाने वाली राष्ट्रीय राजमार्ग 31 में प्रतिदिन हजारों गाड़ियां व सैकड़ों बसें चलती है इस जाम के चलते यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है पुलिस प्रशासन की ओर से यात्री बसों को डायवर्ट कर भेजा जा रहा है…चक्काजाम के दौरान यात्री कई किलोमीटर अपने सामान के साथ पैदल चलते नजर आए वहीं एंबुलेंस जैसी वाहनों को भी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

read more:  Bhojpuri Acterss gunjan pant : कभी भोजपुरी का नाम तक नहीं सुना था, पर गुंजन पंत आज है हिट एक्ट्रेस, देखें तस्वीरें

इस मामले पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा है कि यह चक्काजाम भाजपा अपनी नाकामी छुपाने के लिए कर रही है। भाजपा आदिवासी समाज से माफी मांगे। जिन्होंने 15 साल कुछ नहीं किया। आरक्षण तक के लिए भी भाजपा ने सही तथ्य नहीं रखा। वहीं सीएम ने कहा है कि एसटी-एससी को आरक्षण देने के लिए हम तैयार हैं। CM भूपेश बघेल ने कहा कि हम तैयार हैं आरक्षण मुद्दे पर भाजपा अपनी स्थिति बताए? उन्होंने कहा ​कि भाजपा ने आरक्षण के लिए लड़ाई नहीं लड़ी। बता दें कि आज कई जगहों पर भाजपा आरक्षण के मुद्दे पर चक्काजाम कर रही है।

इधर छत्तीसगढ़ सर्व आदिवासी समाज की बैठक खत्म हो गई है, कांग्रेस के सभी आदिवासी मंत्री, विधायक इस बैठक में शामिल हुए थे। बैठक में आरक्षण बंद होने के मुद्दे पर व्यापक चर्चा हुई। अब सर्व आदिवासी समाज के लोग CM से मुलाकात कर अपनी मांग रखेंगे। सर्व आदिवासी समाज की बैठक में आरक्षण रद्द होने के मुद्दे पर समाज के पदाधिकारियों ने निर्णय लिया है कि राज्य सरकार को तत्काल अध्यादेश लाना चाहिए। इसे लेकर शाम 7 बजे CM और समाज के पदाधिकारियों के बीच चर्चा होगी।

read more:  धवन की अगुवाई वाली टीम को भारत की वैकल्पिक खिलाड़ियों की टीम कहना सही नहीं: महाराज


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com