Raipur Chakubaji: चिकन खाने को लेकर दो भाईयों के बीच खूनी खेल, छोटे ने बड़े भाई को मारा चाकू, आसपास के लोगों में मचा हड़कंप
Raipur Chakubaji: चिकन खाने को लेकर दो भाईयों के बीच खूनी खेल, छोटे ने बड़े भाई को मारा चाकू, आसपास के लोगों में मचा हड़कंप
Raipur Chakubaji | Photo Credit: IBC24
- चिकन के पीस को लेकर रायपुर में दो सगे भाइयों के बीच खूनी संघर्ष।
- चाकू से किए गए हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल, अस्पताल में भर्ती।
- पुलिस ने दोनों पर एफआईआर दर्ज कर ली, जल्द होगी गिरफ्तारी।
रायपुर: Raipur Chakubaji वैसे तो संपत्ति को लेकर घर की लड़ाई अब कोई नई बात नहीं रह गई है। पहले जो किस्से फिल्मों या सीरियल में देखने को मिलते थे, अब वो असल ज़िंदगी में होते नज़र आ रहे हैं। भाई-भाई में मनमुटाव, माता-पिता से झगड़े, कोर्ट-कचहरी के चक्कर – ये सब अब लगभग हर गली-मोहल्ले में सुनाई देने वाली कहानियाँ बन चुकी हैं। लेकिन क्या आपने सुना है कि चिकन को लेकर भाई भाई के बीच जान लेवा हमला हुआ है। ऐसा ही एक मामला राजधानी रायपुर से सामने आया है। जहां चिकन खाने को लेकर दो भाईयों के बीच विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि छोटे भाई ने अपने ही बड़े भाई को चाकू से वार कर दिया।
Raipur Chakubaji मिली जानकारी के अनुसार, मामला गुढ़यारी थाना क्षेत्र की है। पुलिस के मुताबिक गुढियारी इलाके के अशोक नगर में रहने वाले अजय मिरी और साहिल मिरी रहते है बीती रात घर में रात के खाने में चिकन बना था। जिसको खाने बैठे दोनों भाईयों में चिकन के पीस के बंटवारे को लेकर विवाद हुआ और विवाद इतना हिसंक हो गया कि छोटे भाई ने पहले अपने बडे भाई अजय को मारने लगा और किचन में रखे सब्जी काटने के चाकू लाकर गाल, कमर और पेट पर कई वार किये। इस दौरान अजय ने अपना बचाव करते हुए अपने छोटे भाई के हाथ पेट पर कई वार कर दिये जिससे छोटा भाई भी घायल हो गया।
देर रात घर में हंगामा और शोर शराबा देखकर आसपास के स्थानीय नागरिको ने पुलिस को सूचना दी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनो भाईयों को खुन से लथपथ देखा और दोनो भाईयों को मेकाहारा अस्पताल पहुंचाया।फिलहाल गुढ़िहारी थाना पुलिस ने दोनो के खिलाफ जानलेवा हमले की धाराओं में FIR दर्जकर स्वास्थ लाभ के बाद दोनों की गिरफ्तारी करेगी।

Facebook



