Damoh Mission Hospital Case Update: फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाली लैब की तस्वीरे आई सामने.. आरोपी के घर से बरामद हुई नकली सील, जांच में जुटी पुलिस

Damoh Mission Hospital Case Update: एमपी के दमोह में मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल इन दिनों गंभीर विवादों के घेरे में है।

  •  
  • Publish Date - April 12, 2025 / 03:29 PM IST,
    Updated On - April 12, 2025 / 03:29 PM IST

Damoh Mission Hospital Case Update | Source : IBC24

HIGHLIGHTS
  • एमपी के दमोह में मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल इन दिनों गंभीर विवादों के घेरे में है।
  • अब मिशन अस्पताल मामले से संबंधित बड़ा अपडेट सामने आया है।
  • आरोपी के प्रयागराज स्थित निवास पर कई नकली सील मिली है।

दमोह। Damoh Mission Hospital Case Update: एमपी के दमोह में मिशनरी द्वारा संचालित मिशन अस्पताल इन दिनों गंभीर विवादों के घेरे में है। अब मिशन अस्पताल मामले से संबंधित बड़ा अपडेट सामने आया है। शुक्रवार को दमोह पुलिस फर्जी डॉक्टर के घर प्रयागराज पहुंची थी जहां उन्हें महत्वपूर्ण दस्तावेज समेत कई मशीने भी मिली थी। अब फर्जी सर्टिफिकेट बनाने वाली लैब की तस्वीरे भी सामने आ चुकी हैं।

read more: Petrol Pump Close News Today: कल बंद रहेंगे सभी पेट्रोल पंप, यहां सरकार ने जारी किया आदेश, जानिए अचानक क्यों लिया गया ऐसा फैसला

बता दें कि आरोपी के प्रयागराज स्थित निवास पर कई नकली सील मिली है। दमोह पुलिस आरोपी डॉक्टर को रिमांड में लेकर प्रयागराज लेकर गई थी। जहां से कॉलेज की डिग्रियों में लगने वाली नकली सील बरामद की गई हैं। पुलिस कि टीम को कई फर्जी सर्टिफिकेट भी मिले हैं। दो पासपोर्ट, प्रिंटिंग मशीन,सील बनाने वाली डाई भी बरामद की गई है। बड़ी संख्या में आधार कार्ड और नकली डॉक्टर के दो पेन कार्ड भी बरामद किए हैं।

वहीं बता दें कि अब तब दमोह प्रशासन ने मिशन अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की है। जिसके बाद राज्य बाल आयोग ने कलेक्टर को नोटिस भी जारी किया है। अब देखना होगा कि जिला प्रशासन अस्पातल पर क्या कार्रवाई करता है।