बेमौसम बरसात ने धान खरीदी पर लगाया ब्रेक, प्रदेश के कई हिस्सों में हो रही रूक-रूक कर बारिश
बेमौसम बरसात ने धान खरीदी पर लगाया ब्रेक, कई हिस्सों में हो रही रूक-रूक कर बारिश! Break on Paddy Procurement due to Rain in Chhattisgarh
धमतरी: Break on Paddy Procurement बेमौसम बारिश की चलते एक बार फिर धमतरी जिले में धान खरीदी पर ब्रेक लग गया है। कल रात से रूक-रूक कर हो रही बारिश ने धान खरीदी के लक्ष्य को प्रभावित किया है। आप को बता दें कि जिले में 96 धान खरीदी केंद्र में MSP पर किसानों से धान खरीदी की जा रही है।
Break on Paddy Procurement कबीरधाम जिले में भी अचानक हुई बारिश से धान खरीदी प्रभावित हुई है। कुई, कुकदूर, चिल्फी, सहित ग्रामीण क्षेत्र में बारिश जम कर हुई। वहीं एक बार फिर से खराब मौसम के कारण फसल नुकसान का डर किसानों को बना हुआ है। क्योंकि कुछ दिन पहले भी जिले में हुई बारिश से रबी की फसल से 25 प्रतिशत से अधिक के नुकसान होने की आशंका है।

Facebook



