Brijmohan Agrawal News: बने सांसद तो कौन संभालेगा बृजमोहन का सियासी विरासत?.. इस करीबी नेता को मिल सकती हैं ‘दक्षिण’ की कमान
Brijmohan Agrawal News
रायपुर: दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल को भारतीय जनता पार्टी द्वारा लोकसभा का प्रत्याशी बनाए जाने के बाद से अब यह सवाल उठ खड़ा हुआ है कि बृजमोहन अग्रवाल का उत्तराधिकारी कौन होगा? भारतीय जनता पार्टी में इसको लेकर सुगबुगाहट शुरू हो चुकी है। संजय श्रीवास्तव, सुनील सोनी सहित कई दावेदारों के नाम सामने में आए हैं। वहीं कांग्रेस के कुछ नेता जो विधानसभा में चूक गए थे वह भी इस बार जोड़-तोड़ में लग गए हैं।
एक बात तो तय है कि लोकसभा चुनाव जीतने के बाद कैबिनेट मंत्री और रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल विधानसभा से इस्तीफा देंगे और रायपुर दक्षिण में उपचुनाव होगा। ऐसे में पिछली बार विधानसभा की टिकट से चुके भारतीय जनता पार्टी के नेता इस बार पु जोर कोशिश कर रहे हैं। रायपुर दक्षिण के प्रमुख दावेदारों में भाजपा के प्रदेश महामंत्री संजय श्रीवास्तव, रायपुर लोकसभा के सांसद सुनील सोनी, केदार गुप्ता सहित कुछ लोगों के नाम सामने आए हैं।
इनमें से सुनील सोनी तो दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं निश्चित रूप से सांसद की टिकट कटने के बाद में अब वे राष्ट्रीय नेताओं से अपने भविष्य को लेकर चर्चा करेंगे। ऐसे में सुनील सोनी की भी दावेदारी प्रमुख मानी जा रही है। वैसे भी वो बृजमोहन अग्रवाल के बेहद करीबी है। हालांकि इस बारे में भारतीय जनता पार्टी का कोई भी नेता खुलकर नहीं बोल रहा है। प्रमुख दावेदारों में से एक संजय श्रीवास्तव का कहना है कि ये तय करना राष्ट्रीय नेतृत्व का काम है।
इधर विधानसभा चुनाव में रायपुर दक्षिण से दावेदारी करने वाले कांग्रेस के नेता फिर से सक्रिय हो गए हैं। कांग्रेस से महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, डॉ राजेश गुप्ता की दावेदारी सामने आई है। हालांकि डॉ राकेश गुप्ता रायपुर लोकसभा से टिकट के लिए लगे हुए हैं। इस पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता सत्यनारायण शर्मा का कहना है की दावेदारी कोई भी कर सकता है फैसला पार्टी हाई कमान को करना है फिलहाल पार्टी का पूरा ध्यान लोकसभा चुनाव पर है।
जो भी हो भारतीय जनता पार्टी के बृजमोहन अग्रवाल को राज्य की राजनीति से निकलकर केंद्र की राजनीति में भेजे जाने से भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियां नेताओं की उम्मीदें रायपुर दक्षिण में टिक गई है। अब यह तो आने वाला वक्त बताएगा कि आठ बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल का उत्तराधिकारी कौन होगा?

Facebook



