CG Hindi News: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने फिर सीएम साय को लिखा पत्र, जानें किस मुद्दे को लेकर की मांग

CG Hindi News: सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने फिर सीएम साय को लिखा पत्र, जानें किस मुद्दे को लेकर की मांग

  •  
  • Publish Date - May 5, 2025 / 08:05 PM IST,
    Updated On - May 5, 2025 / 10:30 PM IST

Brijmohan Agrawal News | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम विष्णु देव साय को अनुकंपा नियुक्ति की मांग के लिए पत्र लिखा।
  • दिवंगत शिक्षकों के परिजनों ने 307 दिनों तक धरना दिया था, जिसमें कठोर आंदोलन शामिल थे।
  • भा.ज.पा. ने सत्ता में आने के बाद अनुकंपा नियुक्ति का वादा किया था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।

रायपुर: Brijmohan Agrawal wrote a letter to CM Sai सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने एक बार फिर सीएम विष्णु देव साय को पत्र लिखा है। जिसमें उन्होंने पंचायत एवं नगरीय निकाय संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के 1242 आश्रित परिजनों को अनुकम्पा नियुक्ति प्रदान करने का आग्रह किया है।

Read More: #SarkaronIBC24: नक्सल ऑपरेशन पर सियासी पारा हाई, सरकार की मंशा पर सवाल क्यों खड़े कर रही कॉग्रेस? जानें 

Brijmohan Agrawal wrote a letter to CM Sai बृजमोहन अग्रवाल ने पत्र में मांग की है कि पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के 1242 आश्रित परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति प्रदान की जाए। उन्होंने पत्र में यह भी उल्लेख किया कि शिक्षा कर्मी कल्याण संघ, छत्तीसगढ़ के बैनर तले दिवंगत शिक्षकों के परिजनों ने कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर 307 दिनों तक आंदोलन किया था।  पीड़ित परिवारों ने सरकार को जगाने धरना प्रदर्शन, जेल से आदोलन जल सत्याग्रह से लेकर दण्डवत सत्याग्रह और अंत में महिलाओं ने आक्रोश में आकर मुण्डन सस्कार तक करवाया था। उस दिन आदोलन कारी बहनों के रोते हुए केश मुण्डन को देखकर मानवता शर्मसार हो गई थी और पूरे प्रदेश में सरकार को उखाड़ फेकने आतुर हो गयी थी।

Read More: Kal Ka Rashifal: हनुमान जी की कृपा से इन राशि के जातकों को गोल्डन टाइम होगा शुरू, कारोबार में करेंगे तरक्की 

अपने पत्र में सांसद अग्रवाल ने कहा कि इनके आदोलन में तत्कालीन प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नेता प्रतिपक्ष, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह नै स्वयं शामिल हुआ था। पार्टी के अनेको नेक नेताओं ने आंदोलन में माग लेकर इनकी माग का समर्थन किया था और सरकार बनने पर शीता शीघ्र उन सबको अनुकंपा नियुधित प्रदान करने का आश्वासन भी दिया गया था। आपने स्वयं इनके आदोलन को लेकर कहा था कि राग-रंग में तल्ली। भूपेश बघेल के सरकार की उदासीकता से व्यथित आदोलनरत विच्या बहन रोते हुए अपने केश मुढा रही है। निश्चित ही आपर मानवता शर्मशार हुई है।

दिवंगत शिक्षकों की पत्नियों ने अनुकंपा नियुक्ति के लिए क्या किया है?

दिवंगत शिक्षकों की पत्नियों ने कई सालों से अनुकंपा नियुक्ति की मांग की है और इसके लिए उन्होंने धरने और आंदोलनों का सहारा लिया है। राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब धरना स्थल पर उन्होंने 307 दिनों तक आंदोलन किया था।

बृजमोहन अग्रवाल ने सीएम विष्णु देव साय को पत्र में क्या मांग की है?

बृजमोहन अग्रवाल ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर पंचायत और नगरीय निकाय संवर्ग के दिवंगत शिक्षकों के 1242 आश्रित परिजनों को अनुकंपा नियुक्ति देने की मांग की है।

क्या आंदोलन के दौरान दिवंगत शिक्षकों के परिजनों ने कोई विशेष कदम उठाए थे?

आंदोलन के दौरान दिवंगत शिक्षकों के परिजनों ने जल सत्याग्रह, दंडवत आंदोलन, जेल भरो आंदोलन और महिलाओं द्वारा मुण्डन जैसे कठोर कदम उठाए थे।