Rajim Road Accident: रक्षाबंधन के दिन छत्तीसगढ़ में दर्दनाक हादसा, राखी बंधवाने जा रहे भाई और भाभी की सड़क हादसे में मौत, परिवार में पसरा मातम
रक्षाबंधन पर सुनी रह गई बहन की कलाई, Brother and sister-in-law going to tie Rakhi died in a road accident
Haryana Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File
राजिमः Rajim Road Accident: पांडुका-जतमई मार्ग पर सड़क हादसा थमने का नाम नहीं ले रहा है। आए दिन इस मार्ग में घटनाएं हो रही है, जिसमें लोग अपनी जवान जान गंवा रहे हैं। ऐसा ही एक भीषण हादसा आज रक्षाबंधन के दिन पांडुका थाना के ग्राम रजनकटा के पास हुआ, जिसमें बाइक सवार दंपति को इको वाहन ने ठोक दिया। हादसे में बाइक सवार पति और पत्नी की मौके पर मौत हो गई। वहीं उनके दो वर्ष की मासूम बच्ची की हालत गंभीर बताई जा रही है, जिसे इलाज के लिए राजिम हॉस्पिटल में भर्ती किया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक पति का नाम मनोज पटेल और उसकी पत्नी का नाम मनीषा पटेल है। दोनों धमतरी जिले के बारना सिवनी गांव के निवासी थे। बताया जा रहा है कि मनोज पटेल अपनी बहन के पास राखी बंधवाने ग्राम खट्टी आ रहा था। इसी दरम्यान तेज रफ्तार अनियंत्रित इको वाहन ने उन्हें अपने चपेट में ले लिया। मृतक मनोज पटेल अपनी बहन का इकलौता भाई था। ठोकर इतनी जबरदस्त थी कि इको वाहन के ठोकर से बाइक सवार दंपति और उनकी मासूम बच्ची रोड से लगभग 20 फीट दूर खेतो और झाड़ियों में उछल कर जा गिरे। घटना के बाद से इको वाहन में सवार लोग वाहन को वही घटना स्थल में छोड़कर भाग निकले। पाण्डुका पुलिस सभी लोगों की तलाश में जुटी है।

Facebook



