CG News: छत्तीसगढ़ के युवक को अचानक आने लगे कोहली-डीविलियर्स जैसे मशहूर क्रिकेटरों के फोन, रजत पाटीदार ने प्यार से मांगी ये चीज, जानिए क्या है पूरा मामला

छत्तीसगढ़ के युवक को अचानक आने लगे कोहली-डीविलियर्स जैसे मशहूर क्रिकेटरों के फोन, Youth from Chhattisgarh suddenly started getting calls from famous cricketers like Kohli and de Villiers

  • Reported By: Farooq Memon

    ,
  •  
  • Publish Date - August 9, 2025 / 10:34 PM IST,
    Updated On - August 10, 2025 / 12:15 AM IST

गरियाबंद: CG News: जिले में एक अजीबोगरीब वाकया सामने आया है। यहां के एक युवक को क्रिकेट जगत के मशहूर सितारे रजत पाटीदार का मोबाइल नंबर गलती से जारी हो गया। युवक को उस नंबर पर विराट कोहली, यश दयाल और एबी डिविलियर्स जैसे दिग्गज खिलाड़ियों के फोन आने लगे। पहले तो युवकों ने इसे मज़ाक समझा, लेकिन बाद में मामला पुलिस और साइबर सेल तक पहुंच गया।

Read More : MP News: इस एक्सप्रेस ट्रेन से गायब हुई सिविल जज की तैयारी कर रही युवती, लास्ट लोकेशन से इतनी दूर मिला बैग, जांच में जुटी पुलिस 

CG News: दरअसल, देवभोग थाना क्षेत्र के माडागांव में रहने वाले किसान गजेंद्र बीसी का बेटा मनीष 28 जून को एक मोबाइल सेंटर से नया जियो सिम लेता है। मोबाइल दुकान संचालक शिशुपाल ने उसे एक सामान्य प्रक्रिया के तहत नंबर 81032***** जारी कर दिया। मनीष ने गांव के ही अपने दोस्त खेमराज के साथ मिलकर सिम पर व्हाट्सऐप इंस्टॉल किया, लेकिन इंस्टॉल करते ही उनकी स्क्रीन पर रजत पाटीदार की डीपी चमक उठी। पहले तो दोनों ने इसे किसी सॉफ्टवेयर की गड़बड़ी समझा। लेकिन दो दिन बाद अज्ञात नंबरों से कॉल आने लगे। कोई खुद को विराट कोहली बता रहा था तो कोई यश दयाल तो कोई साउथ अफ्रीका का एबी डिविलियर्स। क्रिकेट के शौकीन मनीष और खेमराज को लगा कि दोस्त मज़ाक कर रहे हैं और उन्होंने भी हल्के-फुल्के अंदाज में बातचीत जारी रखी। यह सिलसिला 15 जुलाई तक चलता रहा। फिर एक दिन खुद रजत पाटीदार का कॉल आया और कहा कि “भाई, प्लीज़ मेरा सिम वापस कर दो।” युवकों ने पहले इसे भी मजाक में लिया, लेकिन जब रजत ने पुलिस भेजने की बात कही और 10 मिनट में पुलिस सचमुच पहुंच गई, तो बात गंभीर हो गई।

Read More : CG News: छत्तीसगढ़ के अति नक्सल प्रभावित अबूझमाड़ में सीमा सुरक्षा बल ने मनाया रक्षाबंधन पर्व, छात्राओं ने बांधी जवानों की कलाई पर राखी

दरअसल, किसी कारणवश रजत पाटीदार का नंबर 90 दिन तक बंद रहा और कंपनी ने इसे नए ग्राहक को जारी कर दिया था। मामला एमपी साइबर सेल तक पहुंचा, और गरियाबंद पुलिस की मदद से मनीष के पिता गजेंद्र बीसी से बातचीत कर सिम वापस लिया गया। सिम वापसी के बाद इसे रजत पाटीदार के पते पर भेजा गया। मनीष, खेमराज और उनके परिवार के लिए यह अनुभव किसी फिल्मी किस्से से कम नहीं था। खेमराज, जो विराट कोहली का बड़ा फैन है, गर्व से कहता है कि “सोचा नहीं था कि एक दिन कोहली से फोन पर बात हो जाएगी, वो भी गांव की दुकान से!” दोनों युवकों को उम्मीद है कि उनकी मदद के लिए रजत पाटीदार एक दिन खुद उनसे संपर्क जरूर करेंगे।

यह घटना कहां की है?

यह घटना छत्तीसगढ़ के गरियाबंद जिले के माडागांव गांव की है।

युवक को किस क्रिकेटर का नंबर मिला था?

युवक को रजत पाटीदार का पुराना मोबाइल नंबर गलती से मिल गया था।

विराट कोहली और अन्य खिलाड़ियों के कॉल कैसे आए?

रजत पाटीदार के नंबर पर पहले से जुड़े कॉन्टैक्ट्स से कॉल आने लगे, जिससे युवक को क्रिकेट सितारों के कॉल मिलने लगे।

क्या यह कोई साइबर फ्रॉड था?

नहीं, यह एक सामान्य टेलीकॉम प्रक्रिया के कारण हुआ, जिसमें बंद पड़े नंबर को नया ग्राहक दे दिया गया।

क्या पुलिस भी इस मामले में शामिल हुई थी?

हाँ, रजत पाटीदार की शिकायत पर पुलिस और साइबर सेल ने हस्तक्षेप किया और सिम कार्ड वापस लिया।