भैंस ने दो मुंह और 6 पैर वाले बछड़े को दिया जन्म, देखने के लिए उमड़ी भीड़, लोग चढ़ा रहे नारियल और पैसा
ग्राम मोपर में भैंस ने जिस बछड़े को जन्म दिया है उसके 2 सिर व 6 पैर हैं! Buffalo gives birth to calf with 2 faces and 6 legs
भाटापारा: Buffalo gives birth to calf with 2 faces and 6 legs कहते हैं न कुदरत का करिश्मा ही अलग होता है। कुदरत के करिश्मों के सामने साइंस भी छोटा पड़ता है। कई बार ऐसी घटनाएं सामने आ जाती है, जिसे सांइस भी साबित नहीं कर पाती। ऐसी ही एक घटना छत्तीसगढ़ के भाटापारा से सामने आई है, जहां भैंस ने ऐसे बछड़े को जन्म दिया है जो चर्चा का विषय बन गया है। बताया जा रहा है कि इस बछड़े को देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी है।
Buffalo gives birth to calf with 2 faces and 6 legs मिली जानकारी के अनुसार ग्राम मोपर में भैंस ने जिस बछड़े को जन्म दिया है उसके 2 सिर व 6 पैर हैं। गांव में जैसे ही इस अजीबोगरीब बछड़े के पैदा होने की खबर लगी, ग्रामीण देखने के लिए उमड़ पड़े हैं। वहीं, ग्रामीण बछड़े पर नारियल और पैसे भी चढ़ा रहे हैं। हालांकि जन्म के कुछ देर बाद ही बछड़े ने प्राण त्याग दिए।
बता दें कि आज से कुछ साल पहले हरियाणा में भी ऐसी घटना हुई थी। हरियाणा के नारनौल में पांच मुंह वाले बछड़े का जन्म हुआ था। सबसे हैरत की बात ये थी कि ये बछड़ा जब दूध पीता है तो उसके पांचों मुंह खुल जाते थे।

Facebook



