कांग्रेस नेता की दबंगई, थाने के अंदर ही करने लगा गाली-गलौज, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Bullying of Congress leader, started abusing inside the police station, police registered a case

Modified Date: November 29, 2022 / 08:22 pm IST
Published Date: October 29, 2021 11:25 pm IST

बिलासपुर : जिले में एक बार फिर कांग्रेस नेता अकबर खान पर मामला दर्ज कर लिया गया है। अकबर की दबंगई सामने आई थी। जब उसने सारी हदें पार करते हुए थाने में बैठकर धमकी और गाली गलौच किया। इतना ही नहीं कांग्रेस नेता ने अपने ही पार्टी के शहर विधायक और पर्यटन बोर्ड के अध्यक्ष का नाम लेकर भी गाली गलौच किया। कांग्रेस नेता के मामले से जुड़ा वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है। जिसके बाद एसपी ने मामले में प्रारंभिक कार्रवाई करते हुए थाने के दो कांस्टेबल को लाइन अटैच कर टीआई से स्पष्टीकरण मांगा है।

read more : बस्तर के मांझियों ने राज्यपाल अनुसुइया उईके से की मुलाकात, धर्मांतरण को रोकने सख्त कानून बनाने का किया अनुरोध 

वहीं कांग्रेस नेता के खिलाफ जांच और एफआईआर के निर्देश दिए हैं। जमीन विवाद को लेकर क्षेत्र की एक महिला और स्थानीय पत्रकार ने कांग्रेस नेता के खिलाफ धमकी देने की सिविल लाइन थाने में लिखित शिकायत की है। अपनी ही पार्टी के जनप्रतिनिधियों के खिलाफ अभद्र टिप्पणी से पार्टी के दूसरे जन प्रतिनिधि भी नाराज हैं। निगम के एल्डरमैन और कुछ पार्षदों ने एसपी से मिलकर इसकी लिखित शिकायत की।

 ⁠

 


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।