10 लाख रुपए दो वरना तुम्हारी बेटी…, रायपुर के कारोबारी को मिली फोन पर धमकी
10 लाख रुपए दो वरना तुम्हारी बेटी...! Businessman gets kidnapping and death threats
Dhamki
रायपुर: राजधानी रायपुर सहित पूरे छत्तीसगढ़ में क्राइम का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से रोजाना लूट, हत्या, बलात्कार की खबरें सामने आ रही है। इसी बीच राजधानी रायपुर से एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक कारोबारी को किडनैपिंग और जान से मारने की धमकी मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार शैलेंद्र नगर निवासी एक कारोबारी के पास शुक्रवार को एक अज्ञात शख्स ने फोनपर 10 लाख रुपए की मांग की है। बताया जा रहा है कि आरोपी ने पैसे नहीं देने पर कारोबारी की बेटी का अपहरण करने की बात कही है। फिलहाल कारोबारी ने अज्ञात कॉलर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Facebook



