Sai Cabinet Meeting: आचार संहिता से पहले साय कैबिनेट की बैठक आज, हो सकते हैं कई बड़े ऐलान

आचार संहिता से पहले साय कैबिनेट की बैठक आज, Cabinet meeting today before the code of conduct, Read full News

Sai Cabinet Meeting: आचार संहिता से पहले साय कैबिनेट की बैठक आज, हो सकते हैं कई बड़े ऐलान

Sai Cabinet Meeting. Image Source- CG DPR

Modified Date: January 19, 2025 / 10:35 am IST
Published Date: January 19, 2025 7:05 am IST

रायपुरः Sai Cabinet Meeting छत्तीसगढ़ में पंचायत और नगरीय निकाय चुनाव की तैयारियां अंतिम चरण में हैं। एक-दो दिन में चुनाव तारीखों के ऐलान के साथ ही आदर्श आचार संहिता प्रभावी हो जाएगी। इससे पहले आज मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह बैठक मंत्रालय में सुबह 11.30 बजे से शुरू होगी। इस दौरान कई प्रस्तावों पर चर्चा की जाएगी। कहा जा रहा है कि चुनाव से संबंधी कुछ बड़े निर्णय साय कैबिनेट ले सकती है। बैठक में कई बड़ी घोषणाएं भी सरकार चुनाव से ठीक पहले करती नजर आ सकती है।

Read More : MP Gehu Kharidi Registration 2025 : गेहूं खरीदी के लिए इस दिन से शुरू होगा रजिस्ट्रेशन.. यहां समझे पूरी प्रक्रिया, जानें कब है लास्ट डेट 

Sai Cabinet Meeting इससे पहले 30 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक हुई थी, जिसमें कई अहम फैसले लिए गए थे। मंत्रिपरिषद द्वारा चतुर्थ राज्य वित्त आयोग की अनुशंसाओं पर शासन की एक्शन टेकन रिपोर्ट को विधानसभा के पटल पर रखने का निर्णय लिया गया। मुख्यमंत्री जी द्वारा फिल्म ’’द साबरमती रिपोर्ट’’ को छत्तीसगढ़ में टैक्स फ्री घोषित किया गया है, जिसके परिपालन में फिल्म ’’द साबरमती रिपोर्ट’’ के प्रदर्शन पर प्रवेश हेतु देय राज्य माल और सेवा कर (एसजीएसटी) के समतुल्य धनराशि की प्रतिपूर्ति किये जाने का अनुमोदन किया गया। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23, 2023-24 एवं 2024-25 के विकेन्द्रीकृत उपार्जन योजना में धान एवं चावल परिवहन की दर के लिए ’’राज्य स्तरीय समिति’’ की अनुशंसा दर स्वीकृत किये जाने का अनुमोदन किया गया। खरीफ विपणन वर्ष 2022-23 में राईस मिलों को लंबित प्रोत्साहन राशि की द्वितीय किश्त प्रदाय किये जाने का निर्णय लिया गया।

 ⁠

Read More : Aaj ka Rashifal: इन राशिवालों के लिए खुशियां लेकर आएगा आज का दिन, धन की होगा बंपर बारिश, हर काम में मिलेगी सफलता


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।