Sai Cabinet Meeting: साय कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, प्रदेशवासियों को मिल सकती है ये सौगात
साय कैबिनेट की बैठक आज, इन अहम प्रस्तावों पर लग सकती है मुहर, Cabinet meeting today, these important proposals may be approved
रायपुरः Sai Cabinet Meeting दिवाली से पहले सीएम विष्णुदेव साय ने एक बार फिर कैबिनेट की बैठक बुलाई है। बैठक आज दोपहर 12 बजे मंत्रालय, महानदी भवन, नवा रायपुर में आयोजित की जाएगी। बताया जा रहा है कि दिवाली से पहले होने वाली इस अहम बैठक में साय सरकार कुछ बड़े फैसले ले सकती है और जनता के लिए सौगातों का पिटारा खोल सकती है।
Sai Cabinet Meeting मिली जानकारी के अनुसार आज होने वाली बैठक में धान खरीदी सहित कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। नई औद्योगिक नीति के प्रस्ताव को मंजूरी मिलने की पूरी संभावना है। चूंकि एक नवंबर से इसे प्रदेश में लागू किया जाना है, ऐसे में इससे सबंधित प्रस्ताव आने की पूरी संभावना है। इसके अलावा ओबीसी आयोग के प्रतिवेदन पर भी कैबिनेट मुहर लगा सकती है। इसी के आधार पर निकायों में आरक्षण तय होना है। राज्योत्सव, धान खरीदी की तैयारी सहित कुछ अन्य महत्वपूर्ण एजेंडों पर चर्चा संभव है।

Facebook



