ASI की प्रताड़ना से तंग आकर युवक ने खाया जहर, एसपी ने किया सस्पेंड
Cansado del acoso de ASI, el joven comió veneno, el SP suspendió
धमतरी : छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। युवक के जहर सेवन करने का मामले में अर्जुनी थाने में पदस्थ ASI दुलाल नाथ को सस्पेंड कर दिया है। मामला सामने आने के बाद एसपी प्रफुल्ल ठाकुर ने ये कार्रवाई की है।
read more : शाहरुख खान के घर पहुंची एनसीबी की टीम, सर्च ऑपरेशन जारी
दरअसल, अर्जुनी थाना क्षेत्र के बोडरा गांव के रहने वाले युवक ने अर्जुनी थाने में पदस्थ ASI दुलाल नाथ पर प्रताड़ना का आरोप लगाया था। इसके बाद वह जहर का सेवन कर लिया। जिससे युवक की हालात गंभीर बनी हुई है। फिरहाल उनका इलाज एक अस्पताल में चल रहा है।
युवक का आरोप है कि एक मामले में समझौते के लिए ASI दुलाल नाथ ने पैसे की मांग की थी।

Facebook



