CBI Raid in Chhattisgarh | Source : ANI
रायपुरः CBI Raid in Chhattisgarh: महादेव सट्टा एप मामले में को लेकर बुधवार को सीबीआई की टीम ने रायपुर और भिलाई में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सहित कई IPS अफसरों के घर छापेमार कार्रवाई की। वहीं विधायक देवेंद्र यादव के भिलाई निवास पर सीबीआई के अधिकारी पहुंचे। इसके अलावा कई आईपीएस अफसरों के ठिकानों पर भी अभी जांच चल रही है। छत्तीसगढ़ में हुई इस छापेमारी को लेकर अब सियासत भी गर्म हो गई है। एक ओर जहां कांग्रेस नेताओं ने इस द्वेशपूर्ण कार्रवाई कहा तो दूसरी ओर भाजपा नेताओं ने कहा कि केंद्रीय एजेंसियां निष्पक्ष रूप से कार्रवाई करती है।
CBI Raid in Chhattisgarh : छापे को लेकर उपमुख्यमंत्री अरुण साव का बयान भी सामने आया है। उन्होंने कहा “जब कांग्रेस की सरकार थी और भूपेश बघेल सीएम थे, तब कई बड़े भ्रष्टाचार हुए और ईडी और सीबीआई लगातार इन भ्रष्टाचारों की जांच कर रही है। आज, सीबीआई छत्तीसगढ़ में 50 से अधिक विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। कुछ आईपीएस अधिकारियों, अन्य अधिकारियों और राजनीतिक नेताओं के ठिकानों पर भी छापेमारी की जा रही है। सीबीआई की यह कार्रवाई जांच का हिस्सा है। छापे किसी एक व्यक्ति के घर पर नहीं हो रहे हैं। इतने सारे लोगों के ठिकानों पर छापे पड़ रहे हैं, इसलिए इसे राजनीति से जोड़ना सही नहीं है। कांग्रेस हर बार जब ऐसी कार्रवाई होती है, तो इसे राजनीति से जोड़ देती है।
#WATCH | Bilaspur: On CBI raids at former Chhattisgarh CM Bhupesh Baghel, Deputy Chief Minister Arun Sao says, ” When Congress was ruling the state and Bhupesh Baghel was the CM, so many big corruptions happened and ED and CBI are continuously probing these corruptions…today,… pic.twitter.com/L74aUnJ7A6
— ANI (@ANI) March 26, 2025
छापे को लेकर डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने कहा कि CBI कई जगहों पर पहुंचने की जानकारी हुई है। किस विषय पर छापा पड़ा है यह नहीं मालूम है। कई मुद्दों पर CBI जांच चल रही है। सदन में नेता प्रतिपक्ष ने CBI पर विश्वास जताया है। कांग्रेस के अधिकतम लोगों को CBI पर विश्वास है। कांग्रेस में कुछ लोग हैं जो गड़बड़ी किए हैं। वहीं स्वास्थ्य मंत्री श्यामबिहारी जायसवाल ने कहा कि CBI की कार्रवाई राजनीति से प्रेरित नहीं है। CBI की किसी पार्टी की नहीं होती है। जहां गड़बड़ी होती है, वहां कार्रवाई करती है। कांग्रेस चुनाव के समय केंद्रीय एजेसिंयों के दुरुपयोग का आरोप लगाती थी, अब तो चुनाव भी नहीं है, फिर भी कार्रवाई हो रही है। केंद्रीय एजेंसियां निष्पक्ष रूप से कार्रवाई करती है। कांग्रेस के लोगों को जांच में सहयोग करना चाहिए।
छापे को लेकर पूर्व डिप्टी सीएम और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि बार-बार छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जी को एजेंसियों द्वारा परेशान करना बेहद निंदनीय है। ये केवल भूपेश जी छवि को खराब करने की भाजपा की नाकाम कोशिश है। उन्होंने लिखा कि प्रदेश की भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ राज्य को चलाने में असमर्थ साबित हो रही है, इसीलिए जनता से जुड़े मुद्दों से का ध्यान भटकाने के लिए ऐसे प्रयास कर रही है। पहले ED फिर CBI – जांच एजेंसियों को भाजपा की B team बन कर काम करने से फुर्सत ही नहीं है। अभी हाल में ED द्वारा विपक्ष के नेताओं पर कार्रवाई को रिपोर्ट खुद सरकार को जब दिखानी पड़ी तो निश्चित हो गया कि यह केवल धमकाने और परेशान करने का हथियार बना हुआ है। भाजपा द्वारा राजनीतिक द्वेष की भावना से की जा रही यह कार्रवाई लोकतंत्र का हनन है।