विश्व आदिवासी दिवस! सीएम हाउस में कार्यक्रम का आयोजन, मांदर की थाप पर जमकर थिरके सीएम भूपेश बघेल

मांदर की थाप पर जमकर थिरके सीएम भूपेश बघेल! Celebrate World Tribal Day in CM house Raipur CM Bhupesh Baghel Dance with Mandar

  •  
  • Publish Date - August 9, 2021 / 10:11 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

Adiwasi Diwas CM House

Vishwa aadiwasi diwas celebration

रायपुर: विश्व आदिवासी दिवस पर पूरे छत्तीसगढ़ में अलग अलग कार्यक्रम आयोजित किए गए। जिसमें आदिवासी समाज ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया। रायपुर में सीएम हाउस में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ कई मंत्री भी पहुंचे। जहां पारंपरिक परिधान में सीएम खुद मांदर पर थाप लगाते नजर आए। साथ ही आदिवासी विभाग की पुस्तिका का भी विमोचन किया गया।

Read More: ओलंपिक विजेताओं का सम्मान, नीरज चोपड़ा, रवि दहिया, बजरंग पुनिया सहित सभी खिलाड़ियों का हुआ सम्मान

Vishwa aadiwasi diwas celebration : रायपुर में सीएम निवास में हर तरफ आदिवासी संस्कृति की छटा नजर आई। पारंपरिक पोशाक में मांदर पर थाप देते वनवासी और धोती कुर्ते के साथ सिर से पैर तक पारंपरिक परिधान में कदम से कदम से मिलाते मुख्यमंत्री भूपेश बघेल। कार्यक्रम में सीएम के साथ मंत्री अमरजीत भगत, प्रेमसाय सिंह टेकाम और मोहम्मद अकबर भी मौजूद रहे। इस अवसर पर हमर जंगल अऊ हमर अधिकार और आदिवासियों से संबंधित विभागीय योजनाओं की पुस्तकों का विमोचन किया गया। सीएम ने कहा कि पिछले ढाई साल में आदिवासी क्षेत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार को बढ़ावा देने के लिए कई कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं। सरकार आदिवासियों की सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक विकास पर काम कर रही है।

Read More: विधि विधान से निकली बाबा महाकाल की सवारी, शिवालयों में गूंजा ‘हर हर महादेव’

राजधानी के साथ ही पूरे प्रदेश में आदिवासी दिवस पर कार्यक्रम आयोजित हुआ। जहां आदिवासी समाज के लोगों ने अपने पूर्वजों को याद किया और पूजा पाठ कर इस दिने को बेहद धूमधाम से मनाया। डीजे की धून पर हजारों संख्या में थिरकते लोगों ने रैली निकाली। कई जगह समाज के छात्र-छात्राओं को सम्मानित करने के साथ ही हितग्राहियों को पट्टा भी दिया गया।

Read More: महज 35 साल की उम्र में नामी एक्ट्रेस का निधन, कई साल से ब्रेन ट्यूमर से थीं पीड़ित

कार्यक्रम में आदिवासी समाज के साथ ही बड़ी संख्या में दूसरे समाज के लोग भी शामिल हुए और बधाई का सिलसिला चलता रहा। लोगों ने अलग अलग कार्यक्रम कर इस दिन को यादगार बना दिया।

Read More: हंगामा करना है मकसद, कांग्रेस नहीं करना चाहती चर्चा : गृहमंत्री, कल विधानसभा में अनुपूरक बजट पेश होगा