छत्तीसगढ़ को केंद्र की सौगात, रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत 6-लेन रोड के लिए 1307 करोड़ 16 लाख मंजूर
छत्तीसगढ़ में रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत जिला कोंडागांव में NH-130CD के बसंवाही-मरंगपुरी खंड के 6-लेन रोड निर्माण के लिए 1 हजार 307 करोड़ 16 लाख बजट के साथ स्वीकृति दी गई है।
nitin gadkari
रायपुर। Center gift to Chhattisgarh केंद्रीय सड़क एवं परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ट्वीट कर जानकारी दी है कि छत्तीसगढ़ में रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत जिला कोंडागांव में NH-130CD के बसंवाही-मरंगपुरी खंड के 6-लेन रोड निर्माण के लिए 1 हजार 307 करोड़ 16 लाख बजट के साथ स्वीकृति दी गई है।
ये भी पढ़ें: युवती के साथ युवकों ने की मारपीट | Bhopal के अशोका गार्डन इलाके की घटना
Center gift to Chhattisgarh : नितिन गडकरी ने ट्विटर में इस पोस्ट के साथ ही मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय को टैग भी किया है।
छत्तीसगढ़ में रायपुर-विशाखापट्टनम इकोनॉमिक कॉरिडोर के तहत, जिला कोंडागांव में NH-130CD के बसंवाही-मरंगपुरी खंड के 6-लेन रोड निर्माण के लिए ₹ 1307.16 करोड़ बजट के साथ स्वीकृति दी गई है। #PragatiKaHighway #GatiShakti @bhupeshbaghel @vishnudsai @BJP4CGState
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) March 19, 2022
ये भी पढ़ें: Sheopur में नाबालिग से गैंगरेप का मामला | CM Shivraj के संज्ञान लेने के बाद Action में Police

Facebook



