रायपुर। CM Baghel on Central Government : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आंतरिक सुरक्षा के बयान पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बड़ा बयान दिया है। दरअसल, इस मामले में मुख़्यमंत्री भुजपेष बघेल ने कहा है कि कानून व्यवस्था राज्य सरकार का विषय है। इसके आगे उन्होंने केंद्र सरकार पर जवाबी हमला करते हुए केंद्र सरकार बिना अनुमति पैरामिलिट्री फोर्स भेज रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा है कि केंद्र सरकार बिना राज्य की अनुमति के पैरामिलिट्री फोर्स भेज रही है। सीएम बघेल ने केंद्र पर आरोप लगाया कि राज्य सरकार से केंद्र कोई अनुमति नहीं ले रही है। इसक साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्रीय एजेंसियों के साथ पैरामिलिट्री फोर्स का दुरुपयोग हो रहा है। केंद्र को राज्य सरकारों को विश्वास में लेना चाहिए। केंद्र को राज्यों के साथ समन्वय कर काम करना चाहिए।