CG Assembly Election 2023 : सरगुजा का गढ़, किसकी होगी फतह? मिशन छत्तीसगढ फतह के गुणा-भाग में लगे दोनों दल

CG Assembly Election 2023 : 2023 में मिशन छत्तीसगढ फतह करने के लिए दोनों पक्षों ने एक-एक सीट पर गुणा-भाग लगा कर कैंडिडेट फाइनल करन

CG Assembly Election 2023 : सरगुजा का गढ़, किसकी होगी फतह? मिशन छत्तीसगढ फतह के गुणा-भाग में लगे दोनों दल

CG Assembly Election 2023

Modified Date: August 26, 2023 / 11:44 pm IST
Published Date: August 26, 2023 11:44 pm IST

रायपुर : CG Assembly Election 2023 : 2023 में मिशन छत्तीसगढ फतह करने के लिए दोनों पक्षों ने एक-एक सीट पर गुणा-भाग लगा कर कैंडिडेट फाइनल करने का काम युद्ध स्तर पर शुरू कर दिया है। सत्ता वापसी की मिशन में बीजेपी ने बस्तर की 12 और सरगुजा की 14 सीटों पर पूरा जोर लगा दिया है। बीते 3 दिनों से भाजपा प्रदेश चुनाव प्रभारी सहित दिग्गजों की पूरी टीम, अपनी पूरी ताकत लगाकर एक-एक सीट पर गहन मंत्रणा कर रही है। पहली सूचि में प्रदेश के 21 उम्मीदवारों मे 5 नाम सरगुजा से शामिल हैं। दूसरी तरफ कांग्रेस ने भी सरगुजा में अपने बीते रिकॉर्ड को बनाए रखने की कवायद शूरू कर दी है।

यह भी पढ़ें : Shivraj New Cabinet : तीन चेहरे शामिल, क्या हुआ हासिल? मंत्रिमंडल का विस्तार सरकार की जरूरत या मज़बूरी 

CG Assembly Election 2023 : सरगुजा से आने वाली ये तस्वीरें उस सियासी कवायद की हैं, जिसके बूते भाजपा न सिर्फ सरगुजा बल्कि पूरे सूबे को फतह करने की फिराक में है। दरअसल, सरगुजा संभाग की सभी 14 सीटें इस समय कांग्रेस के कब्जे में है। यही वजह है कि भाजपा यहां पिछले तीन दिनों से लगातार बैठकें कर अपनी जमीन तलाश रही है। 14 में से 5 सीटों पर उम्मीदवार भी उतार दिए हैं। पार्टी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर से लेकर प्रदेश अध्यक्ष, संभाग प्रभारी बूथ लेवल तक के कार्यकर्ताओं से हर समीकरण पर बात कर रहे हैं। भाजपा ये बात अच्छी तरह जानती है कि अगर सरगुजा में पिछली बार क्लीन स्विप करने वाली कांग्रेस को वो जितनी सीटों पर डैमेज करेगी। सत्ता तक उसकी राह उतनी ही आसान होगी। उसे लगता है कि सरगुजा में कांग्रेस की गुटबाजी का भी उसे लाभ मिलेगा।

 ⁠

सरगुजा से सेंध लगाकर कांग्रेस को उसके सबसे मजबूत गढ़ में मात देने की भाजपा की तैयारी और उसके दावों से कांग्रेस इत्तफाक नहीं रखती। उसका कहना है कि सरगुजा ही नहीं पूरे प्रदेश की जनता भाजपा के पंद्रह साल के कार्यकाल को नहीं भूली है और फिर से भूपेश बघेल की सरकार पर ही भरोसा करेगी।

यह भी पढ़ें : Controversial Remarks On Akhilesh:अखिलेश यादव पर अयोध्या के संत ने की अभद्र टिप्पणी, सपा नेताओं ने की कार्रवाई की मांग, बोले- अपनी हद में रहें राजूदास 

CG Assembly Election 2023 : बस्तर के साथ सरगुजा के सारे समीकरण बदलकर भाजपा सत्ता तक पहुंचने की सियासी कसरत में जुटी है। लेकिन दावों में कितना दम है। ये कहना फिलहाल मुश्किल है। क्योंकि कांग्रेस भी पूरी ताकत से सरगुजा को अभेद किला बनाकर भाजपा को रोकने की रणनीति पर काम कर रही है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में

I am a content writer at IBC24 and I have learned a lot here so far and I am learning many more things too. More than 3 years have passed since I started working here. My experience here has been very good.