छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र की तारीखों का ऐलान, 2 जनवरी से शुरू होगी सदन की कार्यवाही
विधानसभा का शीत सत्र 2 जनवरी से शुरू होगा और 7 जनवरी तक चलेगा! CG Assembly Winter Session Date 2022 Latest News
रायपुर: CG Assembly Winter Session Date छत्तीसगढ़ विधानसभा के शीत सत्र की तारीखों का ऐलान हो गया है। विधानसभा का शीत सत्र 2 जनवरी से शुरू होगा और 7 जनवरी तक चलेगा। इस सत्र के दौरान सरकार कई विधेयक सदन में पेश करेगी। वहीं, सरकार आरक्षण मामले में भी चर्चा करेगी। इस बात की जानकारी मंत्री रविन्द्र चौबे ने दी है। उन्होंने कहा है कि हम भाजपा के हर सवाल का जवाब देंगे।
Read More: पटवारी का बेटा निकला चोर, पिता के दोस्त की कार चुराकर बेच रहा था 6 लाख रुपए में
CG Assembly Winter Session Date इस दौरान मंत्री चौबे ने आरक्षण संशोधन विधेयक को लेकर कहा कि लंबे समय तक नजरअंदाज किया जाएगा तो चुप नही रहेंगे। राज्यपाल और भाजपा नेताओं का बयान मिलता जुलता है। 3 जनवरी को महारैली निकाल रहे हैं।
Read More: पुलिस विभाग में हुए थोकबंद तबादले, मिली नवीन पदस्थापना, यहां देखें पूरी सूची
वहीं, उन्होंने समर्थन मूल्य पर किसानों की धान खरीदी को लेकर कहा कि पूरे प्रदेश में अब तक 2 लाख मीट्रिक टन धान की खरीदी हो चुकी है। किसानों के खाते में 15 हजार करोड़ दिया जा चुका है। 18 लाख पंजीकृत किसानों से धान लिया जा चुका है। लक्ष्य को हम पूरा कर लेंगे।

Facebook



