CG Assembly Election 2023: बड़ी संख्या में BJP से जुड़े लोग, रिटायर्ड कर्मचारी समेत समाजसेवियों ने थामा भगवा दल का दामन
CG BJP Ghoshana Patra Assembly Election 2023
रायपुर: प्रदेश में विधानसभा चुनाव को अभी कई महीने बाकी है, बावजूद छत्तीसगढ़ में चुनावी सरगर्मीं आसानी देखी जा सकती है। अलग-अलग सियासी दल एक तरफ टिकट वितरण को लेकर माथापच्ची कर रहे है तो दूसरी और अपना कुनबा बढ़ाने के प्रयास में भी जुटे हुए है। (CG BJP Ghoshana Patra Assembly Election 2023) ज्यादा से ज्यादा लोगो को पार्टी की सदस्य्ता दिलाकर राजनीतिक दल एक-दुसरे पर नैतिक दबाव बनाने में भी पीछे नहीं है।
5th BRICS Summit : पीएम मोदी पहुंचे दक्षिण अफ्रीका, 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में होंगे शामिल
इसी कड़ी में आज भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में बड़ी संख्या में लोगों को पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस दौरान प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, सांसद सुनील सोनी , पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, और शहर जिलाअध्यक्ष जयंती पटेल समेत बड़ी संख्या में पार्टी के पदाधिकारी मौजूद रहे।
गणेश जी की कृपा से चमकेगी इन चार राशि वालों की किस्मत, हर कार्य में मिलेगी सफलता, होगी धन की वर्षा
जानकारी के मुताबिक भाजपा का दामन थमने वालों में ज्यादातर सेवानिवृत्त शासकीय कर्मचारी, समाज सेवी संगठनों के पदाधिकारियों और ग्रीन आर्मी के सदस्य शामिल है। सभी ने भगवा चोला ओढ़ते हुए पार्टी प्रमुखों को विश्वास दिलाया कि आने वाले विधानसभा चुनाव में वे तन, मन, धन से पार्टी के हित में काम करेंगे। सभी ने एक बार फिर से प्रदेश में भाजपा की वापसी करने की प्रतिबद्धता जाहिर की।

Facebook



