‘बजट सत्र में हर मुद्दे पर सरकार को घेरें और संगठन के साथ तालमेल बनाकर चलें’ भाजपा विधायकों को डी पुरंदेश्वरी का निर्देश
'बजट सत्र में हर मुद्दे पर सरकार को घेरें और संगठन के साथ तालमेल बनाकर चलें' ! CG BJP In Charge D purandeshwari Take Meeting of MLAs
रायपुर: BJP In Charge D purandeshwari छत्तीसगढ़ खोई हुई सत्ता को वापस पाने भाजपा ने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। इसी के चलते प्रदेश भाजपा प्रभारी डी पुरंदेश्वरी लगातार प्रदेश का दौरा कर रही है। छत्तीसगढ़ दौरे पर आई डी पुरंदेश्वरी ने आज प्रदेश के विधायकों और कोर ग्रुप के सदस्यों की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने नेताओं को केंद्र की योजनाओं का प्रचार प्रसार करने और जनता से लगातार संपर्क बनाने का निर्देश दिया है।
BJP In Charge D purandeshwari कोर ग्रुप की बैठक के दौरान डी पुरंदेश्वरी ने नेताओं को निर्देश देते हुए कहा कि सभी सांसद मोदी सरकार की योजनाओं और उपलब्धिओं का प्रचार प्रसार करें। साथ ही क्षेत्र के लोगों से लगातार संपर्क बनाएं रखें।
Read More: क्लर्क और स्टेनों की 3600 से ज्यादा वैकेंसी, 81000 तक मिलेगी सैलरी, इस दिन होगा एग्जाम
इससे पहले भाजपा विधायकों की बैठक में उन्होंने कहा कि विधायक अपने क्षेत्र में जनता से संपर्क बनाए रखें। बजट सत्र में विधायकों का बेहतर परफॉर्मेंस हो, हर मुद्दे पर सभी विधायक राज्य सरकार को घेरें। सभी विधायक संगठन से तालमेल बनाकर चलें।
Read More: पुल, शराब और शबाब.. एक्टर और एक्ट्रेस ने खुल्लम खुल्ला किया रोमांस.. वीडियो हो रहा वायरल

Facebook



