CG Budget Session 2024 8th Day: शराब घोटाले पर आज मच सकता हैं हंगामा.. विजय शर्मा पेश करेंगे मनरेगा का वार्षिक प्रतिवेदन
सीएम विष्णुदेव साय द्वारा पटल पर मोटर व्हीकल टैक्स से जुड़ अधिसूचना रखी जाएगी। जनकराम श्रुव ने भी फसल बीमा पर ध्यानाकर्षण लाया हैं, उस पर भी सवाल-जवाब होंगे।
CG Budget Session 2024
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र का सातवां यानि कल का दिन हंगामेदार रहा। महिला एवं बाल विकास विभाग से जुड़े ज्यादातर सवाल पूछे गए और वित्तमंत्री ने कैग की रिपोर्ट सामने रखी तो वही आज बजट सत्र के आठवें दिन भी सदन में हंगामे की आशंका हैं। इसकी वजह हैं बहुचर्चित शराब घोटाले पर होने वाली चर्चा। विधायक व भाजपा सदस्य धर्मजीत सिंह शराब घोटाले पर आज ध्यानाकर्षण लाएंगे।
इसी तरह सीएम विष्णुदेव साय द्वारा पटल पर मोटर व्हीकल टैक्स से जुड़ अधिसूचना रखी जाएगी। जनकराम श्रुव ने भी फसल बीमा पर ध्यानाकर्षण लाया हैं, उस पर भी सवाल-जवाब होंगे। इन दोनों ध्यानाकर्षण पर सत्र के हंगामेदार रहने के आसार हैं। इसके अतिरिक्त दो विभागों के बजट पर भी चर्चा होगी। यह दोनों विभाग भाजपा सदस्य ओपी चौधरी और बृजमोहन अग्रवाल के हैं।

Facebook



