CM Sai Delhi Visit: इन मंत्रियों के साथ सीएम साय जाएंगे दिल्ली, सीनियर लीडर्स से करेंगे मुलाकात, कैबिनेट विस्तार पर हो सकती है चर्चा

इन मंत्रियों के साथ सीएम साय जाएंगे दिल्ली, सीनियर लीडर्स से करेंगे मुलाकात, CG Cabinet Expansion Update: Sai will meet senior leaders in Delhi

CM Sai Delhi Visit: इन मंत्रियों के साथ सीएम साय जाएंगे दिल्ली, सीनियर लीडर्स से करेंगे मुलाकात, कैबिनेट विस्तार पर हो सकती है चर्चा

CG Cabinet Expansion Update

Modified Date: July 17, 2024 / 10:00 am IST
Published Date: July 17, 2024 8:38 am IST

रायपुरः CG Cabinet Expansion Update छत्तीसगढ़ के सीएम विष्णुदेव साय एक बार फिर दिल्ली जा रहे हैं। इस बार मुख्यमंत्री अकेले नहीं, बल्कि डिप्टी CM विजय शर्मा, अरुण साव और वित्त मंत्री ओपी चौधरी के साथ जाएंगे। अरुण साव को छोड़कर बाकी सभी नेता आज 9 बजे रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होंगे। इस दौरान संगठन के बड़े नेताओं से उनकी मुलाकात होगी। सबसे खास बात यह है कि तीन सप्ताह के भीतर सीएम साय का यह दूसरा दिल्ली दौरा है। ऐसे में अब कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि नेताओं से मुलाकात के दौरान मंत्रीमंडल विस्तार को लेकर सीएम साय चर्चा कर सकते हैं।

Read More : Halwa Ceremony Budget 2024: बजट से पहले पारपंरिक हलवा सेरेमनी, वित्त मंत्री ने कराया सभी का मुंह मीठा… 

CG Cabinet Expansion Update बता दें कि वर्तमान में सीएम सहित 11 मंत्री हैं। कुल विधायकों का 15 प्रतिशत मंत्री बनाने के नियम है। बृजमोहन अग्रवाल के सांसद बनने के बाद अब दो मंत्री और बनाए जा सकते हैं। वैसे तो यह मुख्यमंत्री विशेषाधिकार होता है कि किसे मंत्री बनाया जाना है, लेकिन संगठन के वरिष्ठ नेताओं से इसके लिए सहमति लेनी होती है। अब ऐसे सीएम साय के दिल्ली दौरे को लेकर एक बार फिर कयास लगाए जा रहे हैं कि वरिष्ठ नेताओं के साथ मुलाकात के दौरान कैबिनेट विस्तार को लेकर चर्चाएं हो सकती है।

 ⁠

Read More : CAA Implementation: ‘यहां के लोगों के साथ अन्याय हो रहा…’, CAA लागू करने को लेकर कांग्रेस सांसद का बड़ा बयान 

सियासी गलियारों में इन नामों की चर्चा

सियासी गलियारों में चर्चा है कि बीजेपी पुराने चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है। इनमें अमर अग्रवाल, धरमलाल कौशिक, राजेश मुणत, लता उसेंडी, रेणुका सिंह दावेदार के रूप में उभरे हैं। वहीं, अगर नए चेहरे की बात की जाए तो भावना बोहरा, पुरंदर मिश्रा, गजेंद्र यादव समेत कई नाम हैं। पुराने चेहरों के मुकाबले नए चेहरों को साय कैबिनेट में शामिल किए जाने की संभावना ज्यादा है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।