CG Congress president: छत्तीसगढ़ में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की चर्चा तेज, सामने आया इस युवा नेता का नाम, देखें
CG Congress president : उमेश पटेल पूर्व गृह मंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ नंदकुमार पटेल के बेटे और झीरम हमले में मारे गए दिनेश पटेल के छोटे भाई है । वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भी खास है।
CG Congress president, image source: ibc24
- युवा नेता उमेश पटेल का नाम सामने आया
- टीएस सिंहदेव को रोकने खेला उमेश पटेल का कार्ड
- कांग्रेस में किसी को भी किसी का नेतृत्व स्वीकार नहीं : सुनील सोनी
Raipur news: छत्तीसगढ़ कांग्रेस का प्रदेश अध्यक्ष बदले जाने की सुगबुगाहट एक बार फिर से शुरू हो गई है । (CG Congress president) इस बार नए दावेदार के रूप में पूर्व मंत्री, विधायक और OBC वर्ग के युवा नेता उमेश पटेल का नाम सामने आया है। उमेश पटेल पूर्व गृह मंत्री और पूर्व पीसीसी चीफ नंदकुमार पटेल के बेटे और झीरम हमले में मारे गए दिनेश पटेल के छोटे भाई है । वे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भी खास है।
टीएस सिंहदेव को रोकने खेला उमेश पटेल का कार्ड
इधर चर्चा है कि पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव को रोकने भूपेश बघेल ने उमेश पटेल का कार्ड खेला है । (CG Congress president) वर्तमान में उमेश पटेल को राष्ट्रीय कांग्रेस के मनरेगा बचाओ संग्राम अभियान के प्रदेश समन्वयक की जिम्मेदारी दी है। पूर्व में वह युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष भी रह चुके हैं। उन्हें कांग्रेस की युवा नेताओं का भी समर्थन है। ऐसे में प्रदेश अध्यक्ष के लिए उनकी दावेदारी प्रमुख मानी जा रही है ।
खुलकर नहीं बोल रहे कांग्रेस नेता
हालांकि इस बारे में कांग्रेस के नेता खुलकर नहीं बोल रहे हैं सबका एक ही रटा रटाया जबाव है कि हाई कमान जिसको जिम्मेदारी देगा वह उसे पूरी ईमानदारी से निभाएगा। (CG Congress president) इस पर PCC चीफ दीपक बैज ने भी गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि मेरे प्रदेश अध्यक्ष नहीं रहने से BJP को ज्यादा खुशी होगी । BJP को हमारी चिंता नहीं करनी चाहिए । हम सुन रहे कि मुख्यमंत्री बदलने वाले हैं।
कांग्रेस में किसी को भी किसी का नेतृत्व स्वीकार नहीं : सुनील सोनी
वहीं भाजपा विधायक सुनील सोनी ने कहा कि कांग्रेस में किसी को भी किसी का नेतृत्व स्वीकार नहीं है । कांग्रेस पूरी तरह से बिखरी हुई पार्टी है । हर बड़े नेता दूसरे नेता को निपटाने में लगे हुए । कांग्रेस हमेशा आदिवासियों की हित की बात करती है। (CG Congress president) वहीं दूसरी ओर एक आदिवासी अध्यक्ष को हटाने के लिए कांग्रेस के सभी वरिष्ठ नेता लगे हुए हैं।
यह भी पढ़ें
- Sunita Williams Net Worth: सुनीता विलियम्स को NASA से कितनी मिलती थी सैलरी? क्या है उनका नेटवर्थ और रिटायरमेंट के बाद कौन-कौन सी मिलेंगी सुविधाएं?
- Harsha Richhariya News : “नहीं छोड़ूँगी सनातन की राह…” हर्षा रिछारिया ने IBC24 पर किया एक्सक्लूसिव खुलासा, ‘अब्दुल और जोसेफ’ की धर्मांतरण की साजिशों की खोली पोल
- UP Raj Bhavan Name Change: राजभवन अब कहलायेगा जन भवन, प्रदेश में राज्यपाल के आवास का नाम किया परिवर्तन, सरकारी आदेश के बाद बदला गया नाम
- Sunita Williams Retirement: स्पेस में कदमताल करने वाली दुनिया की पहली महिला सुनीता विलियम्स.. अब नहीं भरेगी कभी अंतरिक्ष में उड़ान, देखें तस्वीरों में
- Mahant Nritya Gopal Das Health Update: राममंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष नृत्यगोपाल दास की तबीयत बिगड़ी, अयोध्या से लखनऊ किया रेफर, 36 घंटे से कुछ भी नहीं खाया
- Pratapgarh HIV News: जेल में बंद किन्नरों के बीच HIV विस्फोट! ये कांड कर पहुंचे थे सभी सलाखों के पीछे, खुलासा होते ही मचा हड़कंप, अब संपर्क में आए लोगों की हो रही तलाश


Facebook


